Sawan Somvar 2022: इस बार सावन के 5 सोमवार हैं बेहद फलदाई, बन रहे हैं शुभ संयोग…

 
Sawan Somvar 2022: इस बार सावन के 5 सोमवार हैं बेहद फलदाई, बन रहे हैं शुभ संयोग…

Sawan Somvar 2022: बीते कुछ दिनों से जेठ का महीना समाप्त होते ही आषाढ़ शुरू हो चुका है. ऐसे में आषाढ़ महीने के शुरू होते ही हर कोई ये जानना चाहता है कि सावन कब से शुरू हैं, क्योंकि इस महीने के तुरंत बाद ही सावन का महीना आ जाता है. जोकि अपने आपमें बेहद खास है. सावन का महीना शिव जी को अति प्रिय है. यही कारण है कि इस महीने में शिव जी के भक्त शिव जी का आशीर्वाद पाने के लिए सच्चे मन और श्रृद्धा से उनकी भक्ति करते हैं.

मान्यता है कि सावन का महीना आते ही भोलेनाथ चीर निद्रा में चले जाते हैं. और उसके बाद सृष्टि का संचालन रुद्र के हाथों में सौंप देते हैं. ऐसे में इस बाद सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में पड़ने वाले सारे ही सोमवार बेहद खास होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- इस महीने में क्या करने से होती है पुण्य की प्राप्ति, किन कामों को करने से बचें…

इतना ही नहीं, सावन के सभी सोमवार शिव जी की उपासना के लिए जरूरी माने गए हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको सावन के सारे ही सोमवारों की सही तिथि औऱ पड़ने वाले शुभ संयोगों के बारे में बताने वाले हैं. ताकि सावन में आप शिव जी की भक्ति करके उनका आशीर्वाद पा सकें.

https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

सावन में पड़ने वाले सभी सोमवारों की ये है सही तिथि…

सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा. सावन के पहले सोमवार पर नाग देवता की पूजा करना लाभदायी माना जाता है. इतना ही नहीं, 18 जुलाई को देश के विभिन्न राज्यों जैसे, बिहार, उड़ीसा औऱ बंगाल में नाग पंचमी मनाई जाएगी. जिस कारण सावन का पहला सोमवार काफी विशेष माना जा रहा है.

सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ रहा है. जिस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. ऐसे में प्रदोष व्रत का संयोग औऱ शिव जी के सावन का सोमवार भक्तों के लिए काफी विशेष रहने वाला है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अम़त योग औऱ ध्रुव योग बन रहा है, जोकि काफी शुभ संयोग है.

Sawan Somvar 2022: इस बार सावन के 5 सोमवार हैं बेहद फलदाई, बन रहे हैं शुभ संयोग…

सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को पड़ेगा. इस दिन वरद चतुर्था मनाई जाएगी. जिस काऱण आपको सावन के तीसरे सोमवार पर शिव औऱ गणेश जी दोनों की आराधना का ही लाभ मिलेगा. इस दिन मुख्य रूप से रवि योग बन रहा है, जोकि शिव भक्तों के लिए बेहद लाभदायक रहने वाला है.

सावन का चौथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा. इस दिन पूर्णिमा का व्रत भी रखा जाएगा. साथ ही इस दिन पवित्रा एकादशी भी मनाई जाएगी. जिस कारण सावन का चौथा सोमवार भी काफी फल देने वाला है. इस दिन व्रत का पालन करके आप शिव जी के साथ श्री विष्णु की भी कृपा पा सकेंगे.

Sawan Somvar 2022: इस बार सावन के 5 सोमवार हैं बेहद फलदाई, बन रहे हैं शुभ संयोग…

सावन का आखिरी सोमवार 15 अगस्त वाले दिन पड़ेगा. इस दिन बहुला चतुर्थी पड़ रही है, जिस कारण इस दिन शिव जी के साथ गणेश जी के भी व्रत का पालन किया जाएगा. जोकि एक बेहद ही शुभ संयोग है. हालांकि जो लोग पूर्णिमा के आधार पर सावन के व्रत रख रहे हैं, उनके लिए आखिरी सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा, जबकि जो लोग पूर्णिमा के हिसाब से व्रत नहीं रख रहे हैं, उनके लिए 5 सोमवार के व्रत माने जाएंगे.

Tags

Share this story