Sawan Somvar 2022: सावन के महीने में सोमवार के दिन क्यों रखा जाता है व्रत? जानिए पहले व्रत का शुभ मुहूर्त व नियम…
Sawan Somvar 2022: सावन का महीना शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में शिव भक्तों के मध्य को लेकर काफी उत्साह है. किस शिवजी की आराधना का महीना आने में बस कुछ ही समय शेष है, ऐसे में सभी लोग अभी से शिवजी को प्रसन्न करने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. जहां कई लोग सावन के दिनों में कावड़ यात्रा लेकर जाते हैं,
ये भी पढ़े:- शिवजी की पूजा करते वक्त नहीं पहनने चाहिए इन रंगों के वस्त्र
तो वहीं कई लोग सावन में पड़ने वाले हर सोमवार को नित्य मंदिर जाते हैं, और शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधि विधान से आराधना करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन के दिनों में पड़ने वाले सोमवार को ही शिव जी का व्रत क्यों रखा जाता है? यदि नहीं तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसके पीछे छुपी कहानी के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…
तो इसलिए रखा जाता है सावन के सोमवार का व्रत..
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार जब सनत राजकुमारों ने शिवजी से पूछा आपको सावन का महीना इतना प्रिय क्यों है? जिस पर महादेव ने बताया कि देवी सती ने जब अपने पिता दक्ष के यहां योग शक्ति से शरीर का त्याग किया था. अपने पूर्व जन्म में सती ने महादेव को अपने पति के रूप में पाने के लिए कठोर व्रत के पालन किए थे इस दौरान उन्होंने सावन के दिनों में ही मुझे पाने के लिए रखे थे.
जिसके फलस्वरूप मेरा विवाह माता पार्वती से हो गया, तभी से सावन का महीना मुझे अत्यधिक प्रिय है. जो भी व्यक्ति सावन के दिनों में. सोमवार के दिन मेरी विधि विधान से पूजा करता है. साथी शिव कथा यह सोमवार के व्रत की कथा को पढ़ता है. इतना ही नहीं, सावन के महीने में जो भी भक्त भोलेनाथ को तन मन और धन याद करता है, शिवजी उसकी सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं. यही कारण है कि सावन में पड़ने वाले सोमवार को व्रत का पालन किया जाता है.
इस दिन पड़ रहा है सावन का पहला सोमवार
सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को पड़ रहा है, कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि के अंतर्गत सावन के पहले सोमवार का व्रत रखा जाएगा. इस दौरान व्रत का शुभ मुहूर्त सुबह 05:40 मिनट से अगले दिन दोपहर 02:42 तक रहेगा.