September Festival 2022: जानिए, इस महीने गणेश चतुर्थी और नवरात्रों के अलावा किन त्योहारों की रहेगी धूम
September Festival 2022: जैसा कि विदित है कि सितंबर महीने के आरंभ से ही हिंदू धर्म में त्योहारों की धूम मच गई है. सितंबर महीने की शुरुआत से ही पूरा देश गणेश उत्सव का आनंद ले रहा है. ऐसे में इस बार सितंबर का महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने में अनेकों पर्व, व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं,
ये भी पढ़े:- इस तारीख से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध, पितरों को प्रसन्न करने के लिए जरूर कीजिए ये उपाय
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, कि सितंबर के महीने में कौन-कौन से पर्व मनाए जाएंगे. ताकि आप उस दिन व्रत या विधि विधान से पूजा अर्चना करके लाभ कमा सकें. तो चलिए जानते हैं…
इस बार सितंबर महीने में मनाए जाने वाले हैं प्रमुख त्योहार
4 सितंबर राधाष्टमी
5 सितंबर शिक्षक दिवस
8 सितंबर प्रदोष व्रत/ ओणम
9 सितंबर गणपति बप्पा विसर्जन ( अनंत चतुर्दशी)
10 सितंबर पितृपक्ष आरंभ
11 सितंबर अश्विन महीने का शुभारंभ
18 सितंबर जीवित पुत्रिका व्रत
21 सितंबर इंदिरा एकादशी
23 सितंबर प्रदोष व्रत
25 सितंबर श्राद्ध समाप्ति
26 सितंबर शारदीय नवरात्र
29 सितंबर विनायक चतुर्थी
सितंबर के महीने में 8 तारीख को आज तो होंगे जबकि 17 सितंबर को सूर्य और 24 सितंबर को शुक्र राशि में प्रवेश करेंगे, जोकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों पर प्रभाव डालने वाले हैं.