comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलShani ke upay in hindi: घर का ये कोना हमेशा रखें साफ, वरना आपके जीवन पर पड़ने लगेगी शनिदेव की बुरी दृष्टि

Shani ke upay in hindi: घर का ये कोना हमेशा रखें साफ, वरना आपके जीवन पर पड़ने लगेगी शनिदेव की बुरी दृष्टि

Published Date:

Shani ke upay in hindi: हिंदू धर्म में शनि देव को प्रमुख देव माना गया है, शनि देव की आराधना के लिए शनिवार (Shaniwar ke upay) का दिन निर्धारित किया गया है. ऐसे में यदि आप भी शनिवार के दिन शनिदेव की विशेष तौर पर पूजा अर्चना करते हैं और उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो आपको ऐसा कोई भी काम नहीं करना है जिससे शनिदेव आपसे नाराज हो जाए.क्योंकि शनिदेव के नाराज होने पर आपको जीवन में कई सारी समस्याओं को झेलना पड़ता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको शनिदेव से जुड़े कुछ एक ऐसे उपाय (Shani ke upay in hindi) बताने वाले हैं,

जिनका पालन करने से आपको अवश्य ही शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और शनिदेव आपके ऊपर कभी भी अपनी कुदृष्टि नहीं डालते हैं, इतना ही नहीं वास्तु शास्त्र में शनि देव की दिशा से जुड़े भी कुछ एक नियम बताए गए हैं, जिनके बारे में हमें अवश्य जान लेना चाहिए. चलिए जानते हैं….

Shani dosh
Image credit:- thevocalnewshindi

शनिदेव की कौन-सी है वह दिशा? जिसे स्वच्छ रखना है जरूरी

अगर आप अपने घर की पश्चिम दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखते हैं, तो ऐसा करने से शनिदेव आपसे प्रसन्न होते हैं. इसके विपरीत यदि आपके घर की पश्चिम दिशा में हमेशा कूड़ा कबाड़ पड़ा रहता है या वहां पर कोई फालतू का सामान रखा रहता है. तो इससे शनिदेव आपसे क्रोधित हो जाते हैं.

वास्तुशास्त्र की मानें तो अगर आपके घर के पश्चिम दिशा की तरफ कोई खिड़की लगी हुई है तो उसको पूर्व दिशा की दीवार में मौजूद खिड़की से छोटा होना चाहिए, अन्यथा आपके घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश कर जाती है.

Shani puja
Image credit:- thevocalnewshindi

संभव हो सके तो घर का पश्चिम दिशा हमेशा खुला हुआ बनवाएं, अन्यथा आपके घर के सदस्यों को मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है.

आपको भूल से भी रसोईघर को पश्चिम दिशा में नहीं बनाना चाहिए, इसके अलावा आपका बेडरूम भी पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए इससे आपके जीवन में तनाव बना रहता है. साथ में आपके घर का मुख्य द्वार भी पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए, इसे भी वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- अगर चाहते हैं शनिदेव की कृपा, तो भूल से भी कभी ना सताइए इन जानवरों को…

यदि आप घर की पश्चिम दिशा में शनि यंत्र लाकर रखते हैं, तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और शनिदेव भी आप पर बुरी दृष्टि नहीं डालते.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...