Shani dev: जब समय बुरा चल रहा हो, तब शनि कैसे करेंगे मदद?
Shani dev: शनि ज्योतिष शास्त्र में ऐसे ग्रह हैं जिनसे लोग डरते हैं. हालांकि शनि को न्याय का देवता भी कहा जाता है. मान्यता है कि शनि कर्म के आधार पर फल देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन शनि देव के नाम से लोग घबराते हैं वही शनिदेव आपको बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी बचाते हैं. बस जरूरत है तो शनि को प्रसन्न करने की.
शनि (Shani dev) की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम
1. शनि की पूजा- शनिवार को शनि (Shani dev) की पूजा करने से उसके दोषों को कम किया जा सकता है. इसके लिए शनि देवता के लिए तेल, उड़द दाल, तिल, नीला कपड़ा, आलू, लौंग, इलायची, देसी घी, शक्कर, इत्यादि का उपयोग किया जाता है.
2. शनि मंत्रों का जाप- शनि मंत्रों का जाप करने से शनि के बुरे प्रभावों को शांत किया जा सकता है. "ॐ शं शनैश्चराय नमः" या "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" शनि मंत्र हैं जिनका किया जा सकता है.
3. दान करें- शनि (Shani dev) के दोषों से बचने के लिए दान करना उपयोगी हो सकता है. अधिकतर लोग तिल, सरसों, खाड़ा, खीर, कपड़ा, लौंग, चावल, पूर्णिमा या अमावस्या के दिन जैसे वस्त्र या आहार का दान करते हैं.
4. शनि के रत्नों का धारण करें- शनि दोष को दूर करने के लिए नीलम, ब्लू सफायर, लहसुनिया, शनि के रत्नों का धारण किया जा सकता है.अगर आप इन रत्नों को धारण करना चाहते हैं, तो एक अनुभवी ज्योतिषी की सलाह जरूर लें.
5. शनि का व्रत- शनिवार को नियमित रूप से व्रत रखना शनि के बुरे प्रभावों को शांत करने में मदद कर सकता है. शनिवार को शनि देव के व्रत का पालन करें.इस दिन आप प्रातः काल स्नान करें और शनि (Shani dev) देव की पूजा करें. शनिवार के व्रत के दौरान आप शनि चालीसा या अन्य शनि देव के भजनों का पाठ कर सकते हैं. इसके अलावा, शनिवार को आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा सकता है.
6. शनि शांति हवन- शनि के अनुकूल मंत्रों और यज्ञों के माध्यम से शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि (Shani dev) शांति हवन कर सकते है. यह हवन आपके कार्मिक दोषों को नष्ट करने और शनि देव की कृपा प्राप्त करने में मदद कर सकता है. ये सभी उपाय पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करने चाहिए. इन उपायों को करने से पहले शनिदेव के प्रति अपनी विश्वासपूर्वक श्रद्धा को बनाए रखें. इन उपायों का नियमित रूप से अनुसरण करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें:- शनिदेव हर लेंगे सारे दु:ख, शनिवार के दिन कर लें इस कथा का पाठ