comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलShani dev stone: शनि की कृपा पाने के लिए आज ही धारण करें ये चमत्कारी रत्न, बदल जाएंगे आपके दिन

Shani dev stone: शनि की कृपा पाने के लिए आज ही धारण करें ये चमत्कारी रत्न, बदल जाएंगे आपके दिन

Published Date:

Shani dev stone: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय प्रिय देवता के तौर पर पूजा जाता है. यही कारण है कि शनिदेव की कृपा पाने के लिए हर कोई शनिवार के दिन विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना करता है. कई लोग शनि देव की कृपा पाने के लिए सरसों के तेल का दीया जलाते हैं, जबकि कई लोग आज के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं, ताकि शनि देव की कुदृष्टि से वह बच सकें और अपने जीवन में शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे रत्न के बारे में बताने वाले हैं, जिसका सीधा संबंध भगवान शनिदेव से है. माना जाता है कि शनिदेव की कृपा पाने के लिए आपको इस रत्न को अवश्य धारण करना चाहिए, इससे आपको अवश्य ही अपने जीवन में उसका असर देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं…

शनिदेव की कृपा पाने के लिए किस रत्न करें धारण

रत्नशास्त्र की मानें तो शनि जोकि एक क्रूर और गुस्सैल प्रवृत्ति का ग्रह माना जाता है. ऐसे में जिस भी व्यक्ति के ऊपर शनि की बुरी दृष्टि पड़ जाए उस व्यक्ति का अहित निश्चित होता है. शनि की बुरी दृष्टि से बचने के लिए आपको नीलम रत्न पहनने की सलाह दी जाती है,

यह रत्नों में काफी विशेष माना जाता है और यह काफी चमत्कारी और आकर्षक होता है. नीलम रत्न को पहनने से यह आपकी कुंडली में मौजूद शनिदेव के प्रभावों को शुभ बनाता है, इसके साथ ही आपके जीवन में शनि देव की बुरी दृष्टि का अधिक असर नहीं देखने को मिलता है.

नीलम रत्न पहनने के बाद व्यक्ति की निर्णय क्षमता अच्छी हो जाती है और वह धीरे-धीरे आर्थिक प्रगति भी करता है. इसके साथ ही नीलम रत्न व्यक्ति को सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त कराता है. राजनीति से जुड़े व्यक्तियों को नीलम रत्न पहनने की विशेष सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें:- हाथों की उगंलियों में पहनें ये चमत्कारी रत्न, धन प्राप्ति के खुल जाएंगे सारे रास्ते

नीलम रत्न पहनने से व्यक्ति को मानसिक शांति प्राप्त होती है और उसके मस्तिष्क में बुरे और नकारात्मक विचार नहीं आने पाते. हालांकि आपको अपनी ज्योतिष से सलाह लेकर ही नीलम रत्न धारण करना चाहिए, अन्यथा आपके जीवन पर उसका उल्टा प्रभाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि नीलम रत्न विशेष तौर पर पहनने की सलाह तब दी जाती है जब शनि की महादशा या अंतर्दशा आप पर चल रही हो.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...