Shani Gochar 2022: 30 सालों बाद अपनी राशि में प्रवेश करेंगे शनिदेव, इन जातकों को मिलेगा लाभ…जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा ये परिवर्तन?

 
Shani Gochar 2022: 30 सालों बाद अपनी राशि में प्रवेश करेंगे शनिदेव, इन जातकों को मिलेगा लाभ…जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा ये परिवर्तन?

Shani Gochar 2022: इस साल ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनिदेव करीब 30 सालों बाद अपनी राशि यानि कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं. जिसे इस साल का सबसे बड़ा शनि गोचर माना जा रहा है.

मान्यता है कि जब शनि अपनी स्वराशि में प्रवेश करते हैं, तो उसका असर बाकी 11 राशियों पर भी दिखने को मिलता है. जानकारी के लिए बता दें कि शनि को राशि परिवर्तन में कुल ढाई वर्ष का समय लगता है, और पूरा चक्र करने में 30 साल.

ये भी पढ़े:- शनि की साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति, केवल इस तरह से करें आज के दिन पूजा

तो अबकी बार 2022 में शनि का कल्प पूर्ण हुआ है. ऐसे में शनि इस वर्ष 29 अप्रैल को अपनी राशि में करीब 30 सालों बाद प्रवेश करेंगे, जिस दिन को शनि अमावस्या के नाम से जाना जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

जोकि कुछ जातकों के लिए शुभ और कुछ के लिए अशुभ रहने वाला है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं, ताकि आप सही उपाय करते हुए शनि की कुदृष्टि से स्वयं और अपने परिवार की रक्षा कर सकें.

WhatsApp Group Join Now

शनि का गोचर कब से कब तक रहेगा प्रभावी?

शनि देव अपनी राशि में 29 अप्रैल को प्रवेश करेंगे. जिसके बाद वह 4 जून तक इसमें मौजूद रहेंगे. जोकि 12 जून तक प्रभावी रहेगा. इसके बाद शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 17 जनवरी 2023 तक उसी में रहेंगे. फिर एक बार पुनः कुंभ राशि में गोचर करेंगे और वहां 29 मार्च 2025 तक रहेंगे.

किन जातकों पर बना रहेगा शनि की साढ़े साती का प्रभाव और किन्हें मिलेगा छुटकारा?

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

धनु राशि के जातकों की कुंडली में अगर साढ़ेसाती मौजूद है, तो आपको उससे राहत मिलेगी.जबकि मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती लग जाएगी. मिथुन, तुला, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को भी शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

इन जातकों को शनि का बदलाव देगा लाभ…

वृषभ, मिथुन, कन्या, कुंभ इन जातकों पर शनि के गोचर का फायदा होता दिखाई दे रहा है.

इन जातकों को होगी हानि…

मेष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि पर शनि के गोचर का बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

Tags

Share this story