Shaniwar ke upay: शनिदेव को बेहद प्रिय है ये चीजें..जिन्हें दान करने पर आप पर भी बरसेगी शनि की कृपा…

 
Shaniwar ke upay: शनिदेव को बेहद प्रिय है ये चीजें..जिन्हें दान करने पर आप पर भी बरसेगी शनि की कृपा…

Shaniwar ke upay: शनिदेव को हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में मुख्य स्थान दिया गया है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति से शनिदेव प्रसन्न होते हैं, उस व्यक्ति का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता.

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई लोग शनिवार के दिन व्रत का पालन करते हैं. यहां तक कि कई लोग पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार के दिन दीपक भी जलाते हैं.

कहा जाता है ऐसा करने से शनिदेव की कृपा दृष्टि सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनिवार के दिन नीचे बताए गए अनेक उपायों में से एक भी उपाय करने पर आप शनिदेव की कृपा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आज किन उपायों को करके आप पा सकते हैं शनि देव की कृपा…

WhatsApp Group Join Now

शनिवार को किए जाने वाले उपाय और टोटके

https://www.youtube.com/watch?v=6f6SqNwGXiI

आज के दिन घर में शमी का पेड़ लाकर लगाने से भी शनि देव की कृपा मिलती है. और आपकी सारी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं.

आज के दिन अगर आप काले कुत्ते को रोटी खिलाते हैं, या फिर किसी जरूरतमंद को काली चीजों का दान देते हैं. इससे भी शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहती है.

आज के दिन गेहूं पिसवाते समय उसमें कुछ काले चने मिला लें. ऐसा करने से आपको आर्थिक लाभ होता है.

ये भी पढ़े:- इस तारीख को कुंभ राशि में विराजेंगे शनिदेव, डालेंगे प्रभाव...

आज के दिन अगर आप किसी भिखारी को सरसों के तेल में बना भोजन कराते हैं, तो इससे भी शनिदेव की कृपा आपको मिलती है.

आज के दिन यदि आप शनिदेव की पूजा के दौरान शनि यंत्र की पूजा भी करते हैं. इससे आपके करियर और व्यापार में आपको लाभ होगा.

आज के दिन सरसों के तेल का छाया पात्र किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें. इससे आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से भी आपके घर माता लक्ष्मी आती हैं.

आज के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं और हनुमान जी की भी स्तुति करें, ऐसा करने पर शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

शनि देव की कृपा पाने के लिए अपनी लंबाई के बराबर एक लाल रेशमी धागा ले, और फिर उसे आम के पत्तों पर लपेट दें. और फिर इसे अपनी कामना पूर्ति करते हुए किसी जल में प्रवाहित कर दें.

अपनी संतान की बुद्धि और विद्या के लिए आज भोजपत्र पर अनार की कलम से ॐ ह्लीं लिखने से उसका दिमाग तेज होता है.

Tags

Share this story