Shani Jayanti 2022: इन 5 राशियों की बदलने वाली है किस्मत, शुभ मुहूर्त में केवल इस तरह से करें शनिदेव की पूजा...

 
Shani Jayanti 2022: इन 5 राशियों की बदलने वाली है किस्मत, शुभ मुहूर्त में केवल इस तरह से करें शनिदेव की पूजा...

Shani Jayanti 2022: इस बार शनि जयंती 30 मई 2022 को मनाई जाएगी. शनि जयंती के दिन शनि महाराज का जन्म दिवस मनाया जाता है. इस बार शनि महाराज की जयंती सोमवार के दिन पड़ रही है, जिस कारण इसका धार्मिक महत्व काफी बढ़ गया है. शनि जयंती हर वर्ष ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है. जोकि इस बार काफी विशेष संयोग बना रही है. शनि जयंती के दिन यदि आपकी भी कुंडली में शनि की बुरी नज़र है, तो इस दिन आप भी उपाय करके हमेशा के लिए शनि के प्रकोप से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही इस बार शनि जयंती पर मीन, कुम्भ, मकर, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए काफी शुभ समय है, आपके ऊपर शनि की बुरी छाया का असर दूर हो जाएगा. ऐसे में इस शनि जयंती पर आप भी इस तरह से शनि महाराज को खुश कर सकते हैं.

शनि जयंती पर जरूर कीजिए इन मंत्रों का जाप...

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

ऊँ ह्रिं नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छाया मार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।।

शनि महामंत्र: ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।

ॐ शं शनैश्चराय नमः।

ऊँ शन्नोदेवीर-भिष्टयऽआपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्त्रवन्तुनः

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

शनि जयंती का शुभ मुहूर्त

29 मई 2022 दोपहर 2 बजकर 54 मिनट

30 मई 2022 शाम 04 बजकर 59 मिनट

Shani Jayanti 2022: इन 5 राशियों की बदलने वाली है किस्मत, शुभ मुहूर्त में केवल इस तरह से करें शनिदेव की पूजा...

शनि जयंती पर पूजा विधि

प्रात:काल उठकर सबसे पहले स्नान आदि से निर्वत हो जाएं. अब मंदिर में पूजा की थाली लेकर जाएं.

आप घर पर भी एक साफ चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछा लें. उस पर शनि देव की प्रतिमा रखें.

ये भी पढ़े:- हमेशा के लिए मिल जाएगा शनि के प्रकोप से छुटकारा, केवल धारण करें ये अद्भुत माला…

उसके बाद शनि देव को पंचामृत से स्नान कराएं. अब उन्हें नीले फूल, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, धूप आदि अर्पित करें.

आप शनि देव को श्री फल समेत अनेक फल अर्पित कर सकते हैं.

आज के दिन शनि चालीसा और शनि मंत्र पढ़ने से आपको विशेष लाभ होगा.

Tags

Share this story