Shanidev maharaj: हमेशा के लिए मिल जाएगा शनि के प्रकोप से छुटकारा, केवल धारण करें ये अद्भुत माला…

 
Shanidev maharaj: हमेशा के लिए मिल जाएगा शनि के प्रकोप से छुटकारा, केवल धारण करें ये अद्भुत माला…

Shanidev maharaj: आज शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है.आज के दिन शनि देव के भक्त और अन्य लोग शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए अनेकों उपाय करते हैं. ताकि शनि की कुदृष्टि उनके पर ना पड़ने पाए. वैसे शनि देव हिंदू धर्म के प्रमुख देवों में से एक हैं. जिनके पिता सूर्य देव हैं. और शनिदेव अच्छे लोगों पर सदा अपनी कृपा बनाए रखते हैं, जबकि बुरे लोगों को दंडित करते हैं. ऐसे में अगर आपसे अनजाने में कोई गलती हो गई है.

ये भी पढ़े:- सिर्फ डराते ही नहीं बल्कि डरते भी हैं शनिदेव…जानिए न्याय के देवता को किसका है खौफ?

तो शनि देव की बुरी छाया आपके जीवन को संकट में डाल सकती है. इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ एक उपाय करके सदा के लिए स्वयं को शनि की कुदृष्टि से मुक्त कर लें. कई लोग शनि की साढ़े साती से भी ग्रस्त होते हैं, जिसके लिए भी व्यक्ति तमाम तरह के उपाय करते हैं. इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसे ही अद्भुत उपाय के बारे में बताने वाले हैं. जिसको करके आप भी शनि देव का आशीर्वाद पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं..
क्या है वह उपाय?

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

इस पेड़ की लकड़ी से बनी माला को पहनते ही बरसने लगेगी शनि देव की कृपा…

आज हम आपको जिस एक उपाय के बारे में बताने वाले हैं, उसको करने के बाद आप भी शनि देव की कृपा पा सकते हैं. जिस तरह से पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करने से आपको शनि की कुदृष्टि से छुटकारा मिल जाता है. ठीक इसी तरह से यदि आप नीम के पेड़ की लकड़ी से बनी माला को धारण करते हैं, तो आपको शनि देव का आशीर्वाद मिलता है.

Shanidev maharaj: हमेशा के लिए मिल जाएगा शनि के प्रकोप से छुटकारा, केवल धारण करें ये अद्भुत माला…

नीम के पेड़ की लकड़ी से बनी माला को पहनने से आपकी कुंडली में मौजूद शनिदोष दूर होते हैं और शनि देव की कृपा भी मिलती है. इतना ही नहीं, नीम के पेड़ और उसकी पत्तियां के कई सारे स्वास्थ्य लाभ भी हैं. साथ ही ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नीम का पेड़ घर में लगाने से आपको शनि और केतु के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है.

इसलिए जब भी आप घर में नीम का पेड़ लगाएं, तो उसे दक्षिण दिशा में लगाएं. साथ ही नीम के पेड़ की लकड़ी से हवन करने पर आपको शनि की बुरी छाया से छुटकारा मिलता है. और यदि आप नीम की पत्तियों से स्नान करते हैं, तो आपको केतु के प्रभाव से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है. नीम के पेड़ को हर रविवार को नियमित तौर पर जल देने से आपको पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है. इस तरह से आप नीम से जुड़े निम्न उपाय करके शनि देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

Tags

Share this story