Shani ka prakop: शनि-राहु के साथ मिलकर बना रहे हैं युति, अक्टूबर तक इन राशियों के जीवन में रहेगा संकट

 
Shani ka prakop: शनि-राहु के साथ मिलकर बना रहे हैं युति, अक्टूबर तक इन राशियों के जीवन में रहेगा संकट

Shani ka prakop: शनि देव जिन्हें न्याय प्रिय देवता के तौर पर जाना जाता है. हिंदू धर्म में शनि देव को प्रमुख देव का दर्जा दिया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस भी व्यक्ति के जीवन में शनि की कृपा दृष्टि रहती हैं, उस व्यक्ति के जीवन में सदैव तरक्की बनी रहती है. जबकि इसके विपरीत जिस भी व्यक्ति के ऊपर शनि की कुदृष्टि पड़ जाए, उस व्यक्ति का नुकसान होना निश्चित है. ऐसे में यदि आप भी शनिदेव का आशीर्वाद अपने जीवन पर बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही शनिदेव को प्रसन्न रखने का उपाय करना चाहिए.

दूसरी ओर आज हम आपको शनि की ग्रह चाल के बारे में अवगत कराने वाले हैं, शनिदेव जोकि इस समय कुंभ राशि यानि अपनी स्वराशि में विराजित हैं, वह बीते कुछ दिन पहले शतभिषा नक्षत्र में जा चुके हैं, यह नक्षत्र राहु से संबंधित है. जिस कारण शनिदेव और राहु मिलकर कुछ एक राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचाने वाले हैं. शनि और राहु की यह स्थिति आने वाली 17 अक्टूबर तक ऐसे ही रहेगी, ऐसे में शनिदेव और राहु की कुदृष्टि से बचने के लिए इन राशियों का सतर्क रहना आवश्यक है. जिसके बारे में आगे हम जानेंगे.

WhatsApp Group Join Now

शनि और राहु की युति इन राशियों को करेगी प्रभावित

तुला राशि

गुस्सा बढ़ेगा.
खर्चों की अधिकता रहेगी.
विद्यार्थियों को शिक्षा में परेशानी होगी.
काम के दौरान अधिक मेहनत लगेगी.
जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

मकर राशि

वाणी में कठोरता रहेगी.
माता से संबंध खराब हो सकते हैं.
स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें.
कपड़े खरीदने में ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं.
कार्यक्षेत्र में परेशानियां आएंगी.

कुंभ राशि

स्वास्थ्य खराब रह सकता है.
आलस्य हावी रहेगा.
खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
मन दु:खी रहेगा.
कार्य क्षेत्र में मतभेद की संभावना है.

मीन राशि

माता को स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.
क्रोध करने से बचें.
जीवन आसानी से जीने में दिक्कत होगी.
नौकरी की वजह से स्थान परिवर्तन होगा.
खर्च बढ़ेंगे, गुस्से पर नियंत्रण रखें.

ये भी पढ़ें:- शनि का नक्षत्र परिवर्तन 6 राशियों के लिए साबित होगा वरदान, जानें अपनी राशि का हाल

Tags

Share this story