Shani nakshatra parivartan: शनि का नक्षत्र परिवर्तन 6 राशियों के लिए साबित होगा वरदान, जानें अपनी राशि का हाल

 
Shani nakshatra parivartan: शनि का नक्षत्र परिवर्तन 6 राशियों के लिए साबित होगा वरदान, जानें अपनी राशि का हाल

Shani nakshatra parivartan: भगवान शनि देव जोकि इस समय शतभिषा नक्षत्र में जा चुके हैं, और अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं. भगवान शनि का नक्षत्र परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र की कुछ एक राशियों पर प्रभाव डालने वाला है.शनि देव जोकि इस समय नक्षत्र परिवर्तन कर चुके हैं, वह लगभग इसी अवस्था में 17 अक्टूबर तक रहेंगे.ऐसे में शनि देव जोकि सभी लोगों को उनके कर्मों का फल देते हैं, वह अच्छों के साथ अच्छा और बुरे के साथ दुष्ट व्यवहार भी करते हैं. ऐसे में हमारा यह जाना बेहद आवश्यक है कि शनि का नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए फलदाई रहने वाला है, तो चलिए जानते हैं….

शनि के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को होगा फायदा

मेष राशि

व्यापारिक दृष्टिकोण से उचित समय.
आर्थिक फायदा.
कार्यक्षेत्र में सफलता.
मानसिक शांति का अनुभव.
नौकरी में धन लाभ.

मिथुन राशि

विदेश में पढ़ाई का स्वप्न पूर्ण.
करियर के लिए शुभ समय.
7 महीनों में किसी विशेष समाचार की प्राप्ति.
अच्छे कर्म का मिलेगा फल.

सिंह राशि

नौकरी और व्यापार में तरक्की.
करियर में सफलता.
नौकरी में बदलाव की स्थिति.
नई नौकरी का आगमन.

WhatsApp Group Join Now

तुला राशि

आर्थिक धन लाभ.
नौकरी में तरक्की.
व्यापार का विस्तार.
आय के स्रोतों का बढ़ना.
व्यापारियों को लाभ.

धनु राशि

हर काम में मिलेगी सफलता.
नौकरी में पदोन्नति.
मनचाही नौकरी का अवसर.
व्यापारियों को धन लाभ.
शुभ परिणाम की प्राप्ति.

मकर राशि

व्यापारियों को लाभ.
कार्यों का शुभ परिणाम.
आर्थिक सफलता.
व्यापार में धन लाभ.
नए काम की शुरुआत में फायदा.

ये भी पढ़ें:- शनि को खुश करने के लिए हर शनिवार को इस तरह से करें पूजा, तभी होगा लाभ

इस प्रकार शनिदेव के शतभिषा नक्षत्र में परिवर्तन का उपरोक्त राशियों पर अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. मुख्य तौर पर इन राशि के व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को काफी फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है. इसके विपरीत ज्योतिष की कुछ एक राशि ऐसी भी हैं जिनको शनि का राशि परिवर्तन यह नुकसान पहुंचाने वाला है. ऐसे में उन्हें शनि की दृष्टि से बचने के आवश्यक उपाय जरूर करना चाहिए.

Tags

Share this story