Shani ki sade sati: क्या होती है शनि की साढ़ेसाती? जिसका पड़ता है आप पर प्रभाव, जानें उपाय

 
Shani ki sade sati: क्या होती है शनि की साढ़ेसाती? जिसका पड़ता है आप पर प्रभाव, जानें उपाय

Shani ki sade sati: शनि ग्रह को न्याय का देवता कहा जाता है, कहते हैं कि शनि आपने कर्मों के हिसाब से फल देते हैं, अगर आपने अच्छे कर्म किए होंगे तो शनि अच्छा फल देंगे और बुरे कर्म करने वालों को बुरा फल देते हैं. शनि का नाम आते ही लोगों के मन में एक डर पैदा हो जाता है ख़ासतौर पर जब बात हो शनि की साढ़ेसाती की. साढ़ेसाती का मतलब है साढ़ेसात साल की अवधि. इसलिए जब भी किसी राशि पर शनि साढ़ेसाती आती है तो उसका असर साढ़ेसात साल तक रहता है.

क्या होती है साढ़ेसाती? (Shani ki sade sati)

जब कुंडली में जन्म राशि अर्थात चंद्र राशि से 12वें स्थान पर शनि का गोचर प्रारंभ होता है तो इसी समय से उस राशि पर साढ़ेसाती शुरू होती है.

साढ़ेसाती के लक्षण (Shani ki sade sati)

1. शनि की साढ़ेसाती होने पर व्यक्ति मानसिक तौर पर परेशान रहता है.
2. साढ़ेसाती के समय आर्थिक तौर पर परेशानी आती हैं.
3. शनि की साढ़ेसाती में व्यक्ति पर क़र्ज़ का बोझ चढ़ जाता है
4. भाइयों से विवाद शुरू होता है.
5. कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पढ़ते हैं.
6. नौकरी में बाधाएँ आती हैं. प्रमोशन में देरी होती है.
7. अगर आप शाकाहारी हैं तो शनि की साढ़ेसाती में व्यक्ति मांसाहारी भी बन सकता है.
8. शनि के साढ़ेसाती में व्यक्ति बीमार रहने लगता है.
9. शनि की साढ़ेसाती में व्यक्ति झूठ बोलने का आदी हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now

शनि की साढ़ेसाती से बचने के उपाय (Shani ki sade sati ke upay)

1. शनि को मज़बूत करने का सबसे अच्छा उपाय, हर शनिवार दिन ढलने के बाद शनि मंदिर में सरसों के तेल का दिया जलाना है.
2. हर शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें . साथ ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें.
3. नीलम रत्न धारण करें. लेकिन की विशेषज्ञ को पहले कुंडली ज़रूर दिखा लें.
4. जैसा कि हमने पहले भी कहा की शनि कर्मों के आधार पर फल देते हैं , भूलकर भी झूठ ना बोलें.
5. अपने से नीचे काम करने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखें.
6. शनिवार को कभी भी लोहा और सरसों तेल ना ख़रीदें.
7. शनिवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम नहीं ख़रीदने चाहिए.

ये वो छोटे मगर कारगर उपाय हैं जिन्हें करके आप शनिदेव को प्रसन्न करके साढ़ेसाती के कुप्रभाव से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- इन पवित्र मंदिरों के दर्शन करने मात्र से, मिल जाएगी शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति…

Tags

Share this story