Shani or chandan ke upay: शनि को खुश करने के लिए इस तरह से करें चंदन का प्रयोग, टल जाएगी हर बला
Shani or chandan ke upay: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय करने वाले देवता की उपाधि दी गई है. यही कारण है कि शनिदेव की कृपा दृष्टि पाने के लिए लोग उनकी पूजा अर्चना करते हैं, और हर शनिवार को उनकी आराधना करते हैं.
शनिदेव अपने उन भक्तों पर सदा अपनी कृपा बनाए रखते हैं, जो लोग सच्चे तन मन से उनकी भक्ति करते हैं, और नित्य अच्छे काम करते हैं. इसी तरह से शनि को प्रसन्न करने के लिए आप चंदन का भी प्रयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आपको चंदन का सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए. हमारे आज के इस लेख में हम आपको चंदन के प्रयोग करके कैसे आप शनिदेव को खुश कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं….
चंदन के इस्तेमाल से खुश होंगे शनिदेव, बरसाएंगे कृपा
अगर आप शनिदेव की साढ़े साती से परेशान हैं, तो कुल 40 दिनों तक स्नान के दौरान पानी में चंदन की जड़ का प्रयोग करें, इससे आपको फायदा होगा.
आप अगर शनिदेव की आराधना चंदन से बनी माला से करीब 108 बार शनि मंत्र का जाप करते हुए संपन्न करते हैं, तो आपको शनि की बुरी नज़र से राहत मिलती है. ध्यान रहे कि इस दौरान आपको सरसों के तेल का दीपक भी जलाना है.
शनिदेव के क्रोध को शांत करने और उनकी बुरी कृपा से बचने के लिए शनिदेव को शनिवार के दिन लाल चंदन लगाएं, आपको लाभ होगा.
कुंडली में मौजूद शनि की साढ़े साती के प्रभाव को दूर करने के लिए चंदन से बनी माला को गले में पहने, आपको तुरंत फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:- शनिदेव की बुरी दृष्टि से बचने के लिए नियमित तौर पर करें इस स्त्रोतम का पाठ, अवश्य मिलेगा लाभ
नौकरी और व्यापार में सफलता और लाभ पाने के लिए 11 पीपल के पत्तों पर लाल चंदन से श्री राम लिखकर उसे हनुमान जी को अर्पित कर दें, ऐसा करने से बजरंगबली और शनिदेव दोनों ही आपसे प्रसन्न होते हैं.