Shani Vakri 2022: अगले 6 महीने तक फायदे में रहेंगी ये 3 राशियां, शनिदेव की कृपा से हो जायेंगी मालामाल...
Shani Vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र में मौजूद सभी ग्रहों में शनि ग्रह सबसे धीमा ग्रह है. जोकि हर तीस साल में राशि परिवर्तन करता है. लेकिन कई बार आपने सुना होगा कि शनि एक राशि से दूसरी में प्रवेश कर रहा है. यानि शनि ग्रह का एक राशि से दूसरे में परिवर्तन हो रहा है. लेकिन कभी कभार शनि उल्टी चाल भी चलने लगता है. यानि शनि की वक्री चाल सभी राशियों पर प्रभाव डालती है.
ये भी पढ़े:- सिर्फ डराते ही नहीं बल्कि डरते भी हैं शनिदेव…जानिए न्याय के देवता को किसका है खौफ?
ऐसे में शनि आने वाली 12 जुलाई को वक्री चाल चलेंगे. यानि शनिदेव मकर राशि में वक्री होने वाले हैं. जिसका पूर्ण रूप से प्रभाव ज्योतिष की 12 में से 3 राशियों पर पड़ने वाला है. यानि ये 3 राशियां शनि की उल्टी चाल से काफी शुभ फल पाने वाली हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको शनि की वक्री चाल का 3 राशियों पर पड़ने वाले अच्छे फल के बारे में हम आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…
शनि की उल्टी चाल किन 3 राशियों को देगी लाभ…जानिए
वृष राशि- शनिदेव के मकर राशि में वक्री होने पर वृष राशि को शुभ लाभ प्राप्त होगा. इस अवधि में नई नौकरी का आपको अवसर मिल सकता है. औऱ अगर आप नौकरी कर रहे हैं. तो आपको तरक्की मिल सकती है. इस दौर में आपको करियर से जुड़े कई सारे लाभ प्राप्त होंगे. जो लोग नया व्यापार करने की सोच रहे हैं, उनके लिए शनि की वक्री चाल फलदाई रहने वाली है.
आपको कार्यक्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी. वृष राशि के स्वामी शुक्र हैं, जोकि शनिदेव के मित्र हैं. ऐसे में शनिदेव औऱ शुक्र ग्रह के मध्य सदा मित्रता का भाव रहता है. जिसके चलते शनि की वक्री चाल आपके लिए फलदाई रहने वाली है. इस अवधि में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और सारे अटके काम पूरे होंगे.
रत्न राशि- इस अवधि में आप ओपल पहनें, जोकि आपके लिए काफी लाभदायी रहेगा.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों को भी शनि की वक्री चाल का लाभ मिलेगा. इस दौर में शनि आपकी कुंडली के दूसरे भाव में मौजूद होंगे. जिससे आपको आकस्मिक धन का लाभ मिलेगा. और व्यापारियों को अपने व्यापार में लाभ मिलेगा. कारोबारियों को धन का लाभ मिलेगा. साथ ही व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं,तो ये दौर आपके लिए बेहद फलदाई रहने वाला है. साझेदारी में व्यापार आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है.
मीन राशि- शनि की वक्री चाल मीन राशि के जातकों के लिए भी बेहद लाभदायी रहने वाला है. जो लोग इस अवधि में करोबार करना चाहते हैं, उन्हें काफी धन लाभ हो सकता है. आपको इस अवधि में कई सारे स्त्रोंतो से धन की प्राप्ति होगी. साथ ही अनेक तरीकों से धन की प्राप्ति होगी. व्यापार में आपको आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे.
शनिदेव आपकी राशि के 12वें भाव के स्वामी हैं, जोकि करियर में सफलता के योग बना रहे हैं. आपको नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. साथ ही यात्रा में धन लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यापार में आपको धन प्राप्ति के नए रास्ते मिलेंगे. आपको किसी पुराने रोग से भी छुटकारा मिल सकता है. साथ ही कोर्ट कचहरी के मामले में भी आपको जीत हासिल होगी.
रत्न राशि- इस अवधि में आपको पुखराज धारण करना चाहिए. इससे आपको लाभ होगा.