Shanidev: कहीं आपकी इन गलतियों की वजह से हमेशा के लिए रूठ ना जाएं शानि…वरना जीवन हो जाएगा तबाह
Shanidev: शनिदेव को हिंदू धर्म में न्याय देव के तौर पर पूजा जाता है. शनि देव हमेशा अपने उन भक्तों पर दया दृष्टि बनाए रखते हैं. जोकि जीवन में अच्छे काम करते हैं, और दूसरों के साथ अन्याय नहीं करते हैं. अन्य़था झूठे और अन्यायी व्यक्तियों पर सदैव शनि अपनी बुरी दृष्टि रखते हैं. जिसे लोग शनि की साढ़े साती या ढैय्या के नाम से जानते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि यदि हम कोई गलत काम या व्यवहार करेंगे. तो शनि उनको दंडित करेंगे.
ये भी पढ़े:- शनिदेव को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो आज के दिन श्रद्धा से पढ़िए चालीसा…
ऐसे में लोग प्राय: शनि की बुरी नजर से बचने के लिए सदैव उन्हें प्रसन्न करने के लिए प्रयास करते रहते हैं. कोई शनि देव की बुरी छाया से बचने के लिए शनिवार को तेल का दान करते हैं, जबकि कई लोग पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाते हैं. लेकिन अक्सर देखा गया है कि जाने अनजाने आपसे कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिससे शनिदेव आपसे सदा के लिए रूष्ठ हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
शनिदेव आपकी किन 8 गलतियों की वजह से हो सकते हैं क्रोधित
अगर विवाह के बाद पति या पत्नी किसी गैर से संबंध रखते हैं, तो आपको शनि की बुरी नजर का सामना अवश्य करना पड़ेगा.
अगर आप औऱों को अधिक ब्याज पर पैसा वसूल करते हैं, तो शनि की व्रकी दृष्टि आपके ऊपर जरूर पड़ती है.
शनि कभी भी ऐसे लोगों को माफ नहीं करते हैं, जोकि मंगल, गुरु, शनिवार, प्रदोष, एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा या चतुर्था के दिन मांसाहार या शराब का सेवन करते हैं.
जो लोग सफाईकर्मी, दिव्यांग, विधवा, बूढ़े, गरीब को सताते हैं, शनिदेव ऐसे लोगों को भी दंडित करते हैं.
अगर आप जीवन में सट्टा या जुआ खेलते हैं, तो आप भी पांडवों की तरह वनवास भोगगें.
अगर आप अपने पिता, गुरु, किसी देवता या अपने से बड़े का अपमान करते हैं, तो आपको शनि की बुरी दृष्टि का शिकार होना पड़ता है.
जो लोग अपनी पत्नी के साथ गलत व्यवहार करते हैं, उनपर भी शनि की बुरी दृष्टि पड़ती है.
कभी भी झूठी गवाही, गुरु का अपमान करना, भैंस को मारना, कुत्ते, सांप और कौवे को मारना, ईश्वर का मजाक उड़ाने पर भी शनि देव आपसे सदा के लिए रूष्ठ हो जाते हैं.