Shanidev: होली से 1 दिन पहले शनि कुंभ राशि में होंगे उदय, इन राशियों को मिलेगा फायदा
Shanidev: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय के देवता के तौर पर पूजा जाता है. हर शनिवार को शनि देव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने का प्रावधान है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनि देव जिस भी व्यक्ति पर अपनी कुदृष्टि डाल दें, उस व्यक्ति का अनिष्ट होना निश्चित होता है. ऐसे में शनिदेव की बुरी दृष्टि से बचने के लिए लोग अनेक तरह के उपाय करते हैं, ताकि उन्हें शनिदेव की कृपा दृष्टि मिलती रहे. इसके अलावा जिस भी व्यक्ति के जीवन में शनि का अच्छा प्रभाव रहता है, वह व्यक्ति अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है,
6 मार्च 2023 को रात्रि 11 बजकर 36 मिनट पर कुम्भ राशि में उदय
लेकिन इस बार होली से 1 दिन पहले शनिदेव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिसे शनि का उदय होना कहा जाएगा. जिसका कुल मिलाकर कुछ 1 राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है, इसके बारे में हमारे आज के इस लेख में हम जानेंगे.
शनिदेव का उदय होना किन राशियों के लिए रहेगा फलदायी?
वृषभ राशि के जातकों को शनि देव का उदय होना बेहद असरदार रहने वाला है. इस दौर में आपकी नौकरी और कारोबार में काफी तरक्की होगी. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी सैलरी बढ़ सकती है, इसके साथ ही व्यापार वाले लोगों को व्यापार में बेहद मुनाफा हो सकता है. आपको निवेश के नए साधन प्राप्त होंगे और आपका व्यापार का ही बढ़ेगा. इस दौरान आपको भाग्य का पूर्ण सहयोग मिलेगा, हालांकि आपके परिवारिक जीवन में कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है, और काम की वजह से आपको घर से बाहर भी रहना पड़ सकता है.
शनिदेव का उदय होना सिंह राशि के जातकों को भी बेहद लाभ देने वाला है. इस दौरान आपको व्यापार में काफी तरक्की प्राप्त होगी. आपको अपनी ससुराल से किसी प्रकार की आर्थिक मदद प्राप्त हो सकती है. इसके साथ ही आपको परिवारिक जीवन बेहतर होगा. व्यापारियों को विदेश से व्यापार के नए आयाम प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें:- अगर आपको भी शनिदेव करते हैं परेशान, तो शिवजी से जुड़े उपाय आएंगे काम
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी शनि का उदय होना बेहद लाभकारी रहने वाला है. जो लोग नौकरी की तलाश में है उन्हें नए अवसर प्राप्त होंगे. आपको अपने जीवनसाथी का हाईवे से पूरा सहयोग मिलेगा, जबकि जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है उनका विवाह होने की संभावना है.