Shanidev ki puja: आज के दिन तेल दान करने से क्या होता है? और क्यों प्रिय है शनिदेव को तेल...जानिए

 
Shanidev ki puja:  आज के दिन तेल दान करने से क्या होता है? और क्यों प्रिय है शनिदेव को तेल...जानिए

Shanidev ki puja: शनिवार को प्रमुख रूप से न्याय के देवता शनि देव की उपासना की जाती है. कहते हैं कि जो भी भक्त शनिवार के दिन शनिदेव को तेल अर्पित करता है, शनिदेव सदैव के लिए उस पर से अपनी कुदृष्टि हटा लेते हैं.

साथ ही व्यक्ति की कुंडली में मौजूद शनि की साढ़े साती से भी उसे निजात मिल जाता है.यही कारण है आज शनिदेव के सभी मंदिरों में उनके भक्तों की तेल चढ़ाने को लेकर लंबी लंबी कतारें लग जाती हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनिवार के दिन शनि देव को तेल क्यों चढ़ाया जाता है? और आज के दिन तेल की इतनी महत्ता क्यों है तो चलिए हमारे आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं.

शनिदेव को इसलिए चढ़ता है तेल…

https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

कहते हैं प्राचीन समय में जब शनिदेव को अपनी ताकत पर घमंड हो गया था. तब शनिदेव हर व्यक्ति पर अपनी कुदृष्टि डालते थे. ऐसे में एक बार उन्होंने हनुमान जी को युद्ध के लिए चुनौती दे डाली.

WhatsApp Group Join Now

लेकिन हनुमान जी भगवान श्री राम की भक्ति में लीन थे और उन्होंने युद्ध करने से मना कर दिया था. ऐसे में शनिदेव ने एक बार दुबारा हनुमान जी को युद्ध के लिए ललकारा.

तब क्रोधित होकर हनुमान जी ने शनिदेव को अपनी पूंछ में बांधकर पटखनी दे दी. जिसके बाद शनिदेव के शरीर पर काफी चोट आई और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ.

ये भी पढ़े:- साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ रहा है इस दिन, जानिए किन जातकों को बरतनी है सावधानी?

तभी हनुमान जी ने शनिदेव को चोट पर लगाने के लिए तेल दिया, कहते हैं कि तभी से शनिदेव को तेल चढ़ाया जाता है. कहते हैं जो भी व्यक्ति आज के दिन तेल का दान करते हैं, शनिदेव उनके जीवन से सारे कष्ट हर लेते हैं.

शनिवार को तेल की मालिश से फायदे…

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

आज के दिन यदि आप सरसों के तेल से मालिश करते हैं, तो आपको त्वचा, दांत, कान, हड्डियां, घुटनों के दर्द से राहत मिलती है. यही कारण है शनिवार के दिन घर के बड़े बुजुर्ग तेल से मालिश करने की सलाह देते हैं.
शनिवार के दिन तेल की मालिश करने से आपके सारे रोग दूर हो जाते हैं. साथ ही त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं, जोकि शरीर पर चिपकी गंदगी को साफ करके आपके शरीर को पूर्णतया स्वच्छ कर देते हैं. इसलिए शनिवार के दिन शनि देव को तेल चढ़ाने से, तेल की मालिश और दान करने से पुण्य और शनिदेव की बुरी दृष्टि से बचा जा सकता है.

Tags

Share this story