Shanidev Rules: इन 5 लोगों से हमेशा नाराज रहते हैं शनि, जीवन भर देते हैं कष्ट और परेशानियां
Shanidev Rules: शनि महाराज को कलयुग का देवता कहा जाता है. हिंदू धर्म में पूजे जाने वाले यह एक ऐसे देव हैं जो सभी ग्रहों पर भारी है. ऐसा माना जाता है कि शनिदेव कर्मों का फल देते हैं. शनिदेव के नियमों के मुताबिक अच्छे कर्मों का अच्छा फल मिलता है और बुरे कर्म का बुरा फल मिलता है. लेकिन जब शनिदेव बुरे कर्मों का दंड देते हैं तो उससे बचना इतना आसान नहीं होता है.
शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैया और शनि के अन्य प्रकोपों से बचना बेहद मुश्किल होता है. शनिदेव की प्रकोपी नजर जिस पर पड़ जाती है उसके जीवन का नाश होना निश्चित रूप से तय होता है. लेकिन शनि देव (Shanidev Rules) हर किसी के ऊपर अपनी प्रकोपी की छाया नहीं रखते हैं. शास्त्रों के मुताबिक, शनि देव महाराज 5 तरीके के लोगों से हमेशा नाराज रहते हैं. ऐसे ही लोगों के बुरे कर्मों का फल शनिदेव दंड के रूप में भी देते हैं.
बड़ों का अपमान करने वाले
शास्त्र के मुताबिक, जो लोग अपने से बड़े लोगों का अपमान करते हैं, अपने माता-पिता, बुजुर्गों की आज्ञा की उलहाना करते हैं या सभा में अपने से बड़े लोगों का अपमान करते हैं उन लोगों से शनिदेव कभी भी खुश नहीं होते हैं. ऐसे लोगों को शनिदेव (Shanidev Rules) किसी न किसी रूप में दंड अवश्य देते हैं.
मांस-मदिरा का सेवन करने वाले (Shanidev Rules)
जो लोग मांस-मदिरा का सेवन करते हैं शनिदेव उनसे हमेशा क्रोधित रहते हैं. ऐसे लोगों पर शनिदेव की बुरी नजर पड़ती है. शनि देव महाराज ऐसे लोगों को दंड अवश्य देते हैं.
दूसरों का बुरा सोचने वाले
जो लोग स्वार्थी होते हैं और लोगों को धोखा देते हैं या फिर किसी इंसान का फायदा उठाकर उसके विषय में बुरा सोचते हैं, उन लोगों से शनिदेव (Shanidev Rules) कभी खुश नहीं होते हैं. ऐसे लोगों से शनिदेव हमेशा नाराज रहते हैं.
बेजुबान जानवर अथवा रोगी को परेशान करने वाले
शास्त्र के मुताबिक जो लोग जानवरों को परेशान करते हैं या किसी रोगी अथवा पीड़ित व्यक्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, शनिदेव (Shanidev Rules)ऐसे लोगों को अपने भक्तों में शामिल नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को शनि दोष लगता है.
घर को गंदा रखने वाले
हिंदू शास्त्र में घर को मंदिर बताया जाता है. घर में माता लक्ष्मी का वास बताया जाता है. ऐसे में घर को साफ रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है. लेकिन यदि कोई व्यक्ति घर को गंदा रखता है और अनावश्यक रूप से घर में गंदगी फैलाता है तो उस व्यक्ति पर शनिदेव की बुरी दशा पड़ती है. ऐसे लोगों को शनि कुपित माना जाता है.
देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाले
जो लोग अपने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं शनिदेव ऐसे लोगों से क्रोधित होते हैं. शनिदेव की कृपा ऐसे लोगों पर कभी नहीं होती है. ऐसे लोग आजीवन शनि दोष से पीड़ित रहते हैं.
ये भी पढ़ें:- आख़िर क्यों शनिदेव की पूजा घर में नहीं की जाती? जानें क्या है कारण