Shanivar ka din: आज के दिन यदि मिले ऐसे संकेत, तो समझें आप पर हो चुकी है शनि की कृपा

 
Shanivar ka din: आज के दिन यदि मिले ऐसे संकेत, तो समझें आप पर हो चुकी है शनि की कृपा

Shanivar ka din: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. जिनके प्रकोप से कोई भी नहीं बच सकता है. यह एक ऐसे देवता हैं जो मनुष्य के कर्मों के अनुसार उन्हें फल देते हैं. यही कारण है कि शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए लोग शनिवार के दिन विशेष पूजा-अर्चना और दान इत्यादि करते हैं. शनिदेव की पूजा के लिए सबसे शुभ दिन शनिवार माना जाता है. इस दिन आप शनिदेव के उपाय करके उनकी अनुपम कृपा के पात्र बन सकते हैं.

शनिवार (Shanivar ka din) के दिन लोग तेल चढ़ाकर, शनिदेव के समक्ष दीपक जलाकर तथा दान इत्यादि करते हैं. यदि आप सच्चे मन से सभी उपाय करते हैं और कभी किसी का बुरा नहीं करते तो शनिदेव की कृपा आप पर अवश्य होती है. लेकिन यदि आप पर वास्तव में शनिदेव की कृपा है, तो इस बात का संकेत भी धार्मिक शास्त्र में दिया जाता है. धार्मिक शास्त्र के मुताबिक यदि शनिदेव आपसे प्रसन्न होते हैं तो यह कुछ संकेत आपको मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

सफाई कर्मचारी को देखकर मिलती है तरक्की

यदि आपको सुबह सफाई कर्मचारी दिख जाता है तो समझ जाइए आपको अपने कार्यों में सफलता मिलने वाली है. सफाई कर्मचारी यदि झाड़ू लगाते दिख जाता है, तो काफी शुभ माना जाता है. आपको समझ जाना चाहिए कि आप पर शनि की विशेष कृपा है. इसके अलावा आपको उस सफाई कर्मचारी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ दान भी कर देना चाहिए.

काला कुत्ता संकेत है सुख-समृद्धि का (Shanivar ka din)

शास्त्र के मुताबिक यदि शनिवार (Shanivar ka din) की सुबह आपको काला कुत्ता दिखता है तो यह आपके जीवन के लिए काफी शुभ माना जाता है. काला कुत्ता शनिदेव का वाहन माना जाता है. ऐसे में आपको काले कुत्ते को शनिवार के दिन घी या तेल लगी रोटी भी खाने को देनी चाहिए.

घर की छत पर काला कौवा का आना भी है शुभ

माना जाता है कि यदि आपके घर की छत पर काला कौवा आकर बैठता है तो इसका अर्थ है कि शनिदेव की कृपा आप पर बनी हुई है. आपको काले कौवे को रोटी या भोजन जरूर देना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव आपसे ताउम्र प्रसन्न रहेंगे.

भिखारी को खाली हाथ ना जाने दे (Shanivar ka din)

यदि आपके घर के दरवाजे पर कोई भिखारी आता है तो कहीं ना कहीं शनिदेव आपकी परीक्षा ले रहे होते हैं. ऐसे में आपको कभी भी दरवाजे पर आए भिखारी को खाली नहीं लौटाना चाहिए. भिखारी को कुछ ना कुछ अवश्य देना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि हमेशा बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें:- शनिवार के दिन क्यों होती है हनुमान जी की पूजा? क्या होता है लाभ?

Tags

Share this story