Shanivar ke upay: आज धोखे से भी दिख जाएं ये चीजें, तो नज़र ना फेरें, शनिदेव का हो सकता है इशारा...

 
Shanivar ke upay: आज धोखे से भी दिख जाएं ये चीजें, तो नज़र ना फेरें, शनिदेव का हो सकता है इशारा...

shanivar ke upay: शनिवार का दिन हिंदू धर्म में मुख्य रूप से शनिदेव का होता है. इस दिन शनिदेव के भक्त शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. ताकि शनिदेव की बुरी नजर से बच सकें. कई लोग शनि की साढ़े साती का भी शिकार होते हैं. यानि शनि की बुरी नजर झेल रहे होते हैं. ऐसे में यदि आप भी जीवन में शनि की कुदृष्टि का शिकार हैं.

ये भी पढ़े:- शनि देव के लंगड़ाकर चलने का क्या है कारण? जानिए क्यों भोग रहे हैं इतना कष्ट…

तो आपको भी शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सच्चे मन से उनकी आराधना करनी चाहिए. ताकि शनि आपके ऊपर अपना प्रकोप ना डाल सकें. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं, कि शनिदेव की कृपा पाने के लिए यदि आप भी शनिवार को इन चीजों को देख लेते हैं. तो आपके ऊपर भी शनिदेव की कृपा बरसने लगती है. साथ ही शनिदेव आपसे खुश हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

शनिवार के दिन इन चीजों के दिखने पर बरसती है शनिदेव की कृपा…

आज के दिन यदि आपके घर के द्वार पर कोई गरीब, निर्धन औऱ भिखारी दिख जाएं, तो उसे खाली हाथ वापिस ना भेजें. बल्कि उसे काले रंग के कपड़े औऱ रूपए दान में दें. इससे शनिदेव आपसे प्रसन्न होते हैं.

शनिवार को यदि आपको पूरे दिन में कोई लगड़ा व्यक्ति दिख जाएं , तो उसे दान दें. इससे आपके सारे कष्ट शनिदेव हर लेते हैं.

Shanivar ke upay: आज धोखे से भी दिख जाएं ये चीजें, तो नज़र ना फेरें, शनिदेव का हो सकता है इशारा...

आज के दिन यदि आपको कहीं काली गाय दिख जाएं, तो उसे घी लगाकर रोटी खिलाएं. इससे शनिदेव की बुरी नजर आपके ऊपर से हट जाती है.

शनिवार के दिन यदि आपको कोई सफाई कर्मी साफ-सफाई करते दिखाई पड़े, तो उसे काले कपड़े दान में दें, इससे शनिदेव अपना आशीर्वाद आप पर बनाए रखते हैं.

Shanivar ke upay: आज धोखे से भी दिख जाएं ये चीजें, तो नज़र ना फेरें, शनिदेव का हो सकता है इशारा...

आज के दिन यदि आपको कोई काले रंग का कुत्ता नजर आता है, तो ये शुभ संकेत माना गया है. शनिदेव की सवारी कुत्ता यदि शनिवार के दिन आपको दिखाई दें. तो उसे रोटी औऱ बिस्किट जरूर खिलाएं. इससे शनि देव आपकी कुंडली में मौजूद होकर शुभ प्रभाव डालते हैं.

Tags

Share this story