Shanivar Remedies: शनिवार के दिन भूल से भी ना करें ऐसा काम, शनिदेव हो जाते हैं नाराज

 
Shanivar Remedies: शनिवार के दिन भूल से भी ना  करें ऐसा काम, शनिदेव हो जाते हैं नाराज

Shanivar Remedies: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मानव जीवन पर ग्रहों का विशेष प्रभाव पड़ता है. नव ग्रहों की चाल और उनका प्रकोप व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक तथा नकारात्मक प्रभाव डालता है. इन्हीं नवग्रहों में से एक है शनि ग्रह. न्याय के देवता कहलाने वाले शनि देव का नाम सुनकर हर कोई सन्नाटे में आ जाता है. शनि देव देवों में एक ऐसे देवता हैं जो व्यक्ति के कर्म के अनुसार फल देते हैं. इसके अतिरिक्त शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती हर किसी व्यक्ति के जीवन में एक बार जरूर आती है. जो कि बेहद कठिन समय माना जाता है.

ये भी पढ़े:- आज धोखे से भी दिख जाएं ये चीजें, तो नज़र ना फेरें, शनिदेव का हो सकता है इशारा…

माना जाता है कि इस समय में शनि देव उसके सभी कर्मों का फल देते हैं. यही कारण है कि कहा जाता है कि शनिदेव किसी को भी पल में राजा और पल में रंक बना सकते हैं. शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. इसी के साथ यह पांच बड़े ज्योतिष नियम भी ज्योतिष ग्रह के प्रकोप से बचने में कारगर साबित होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

तो आइए जानते हैं इन पांच बड़े ज्योतिष नियमों के विषय में (Shanivar Remedies)

Shanivar Remedies: शनिवार के दिन भूल से भी ना  करें ऐसा काम, शनिदेव हो जाते हैं नाराज

शनिवार के दिन भूल से भी ना खरीदें जूते चप्पल

यदि आप अपने जीवन में शनि ग्रह की समस्याओं से बचना चाहते हैं तो कभी भी शनिवार के दिन जूते चप्पल ना खरीदें. जो लोग शनिवार के दिन जूते चप्पल खरीदते हैं उनको शनि से संबंधित दोषों का सामना करना पड़ सकता है. शनि ग्रह से संबंधित परेशानियों से बचने के लिए आप शनिवार के दिन काले जूते चप्पलों का दान कर सकते हैं.

तोहफे में कभी ना लें जूते चप्पल

ज्योतिष के अनुसार शनि का संबंध पैरों से माना गया है. ऐसे में जब किसी के द्वारा जूते चप्पल गिफ्ट किए जाते हैं तो आपके जीवन में शनि का प्रभाव बढ़ सकता है. इसलिए काले जूते-चप्पल कभी भी किसी से गिफ्ट नहीं लेनी चाहिए. ऐसे में शनि संबंधी पीड़ा आपकी बढ़ सकती है.

Shanivar Remedies: शनिवार के दिन भूल से भी ना  करें ऐसा काम, शनिदेव हो जाते हैं नाराज

मजदूरों अथवा कामगरों को ना सताएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग अपने निचले स्तर पर कार्य करने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं उनसे शनिदेव हमेशा नाराज रहते हैं. ऐसे लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है. इन लोगों को कष्ट से बचने के लिए अपने मजदूरों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए.

कुत्तों को कभी ना करें परेशान

चाणक्य नीति के अनुसार यदि आप अपनी कुंडली के शनि दोष से बचना चाहते हैं तो किसी भी कुत्ते को बेवजह ना सताएं. इसके अतिरिक्त शनि दोष की पीड़ा से बचने के लिए आप काले कुत्ते को तेल में चुपड़ी रोटी खिलाएं.

Shanivar Remedies: शनिवार के दिन भूल से भी ना  करें ऐसा काम, शनिदेव हो जाते हैं नाराज

घर को ना रखें गंदा

शनि संबंधी दोषों से बचने के लिए अपने घर को कभी भी गंदा ना रखें. जिन लोगों के घर में कूड़ा करकट पड़ा रहता है, घर के कोनों में जाने लगे रहते हैं, घर की नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती वहां शनि दोष का गहरा प्रभाव पड़ता है. अतः शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन आप घर की बेकार चीजों को घर से बाहर निकाल दें.

Tags

Share this story