Shaniwar ki Aarti: शनि देव की कृपा पाने के लिए आज कीजिए इस आरती का गान, तुरंत होगा लाभ…
Shaniwar ki Aarti: शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. आज के दिन जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़े साती या कुदृष्टि चल रही होती है, वह लोग विशेष उपाय करके शनि देव को शांत करते हैं.
शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करके भक्त उनका आशीर्वाद पाते हैं, और अपना जीवन भयमुक्त बनाते हैं. आज के दिन जिन लोगों ने शनि देव के लिए व्रत का पालन किया है,
ये भी पढ़े:- आज के दिन पीपल के पेड़ के नीचे क्यों जलाया जाता है सरसों के तेल का दीया
उन्हें शनि देव की पूजा के दौरान शनि देव की आरती का भी गान अवश्य करना चाहिए. अन्यथा इसके बिना शनि देव की पूजा अधूरी मानी जाती है.
ऐसे में आज हम आपके लिए शनि देव की आरती लेकर आए हैं. जिसका गान करके आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं.
यहां पढ़िए शनि देव की आरती….
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव….
श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।
नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव….
क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव….
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव….
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।