Shaniwar puja: शनि की साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति, केवल इस तरह से करें आज के दिन पूजा…

 
Shaniwar puja: शनि की साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति, केवल इस तरह से करें आज के दिन पूजा…

Shaniwar puja: अक्सर आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि फलां व्यक्ति के ऊपर शनि की साढ़ेसाती हैं. या शनि दोष के चलते उसके जीवन की तरक्की रुक गई है.

शनि की साढ़ेसाती या तो व्यक्ति की कुंडली में जन्म से होती है, या फिर शनि देव के ग्रह गोचर करने के दौरान भी राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चलती है. माना जाता है कि जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती होती है.

उसको धन हानि, व्यापार में नुकसान, करियर में प्रगति न होना और उसका परिवारिक माहौल बिगड़ जाता है. इतना ही नहीं इसके चलते कभी-कभी व्यक्ति मानसिक अवसाद का शिकार तक हो जाता है.

ये भी पढ़े:- शनिदेव को बेहद प्रिय है ये चीजें..जिन्हें दान करने पर आप पर भी बरसेगी शनि की कृपा

ऐसे में व्यक्ति के जीवन में जब कुछ सही तरह से नहीं चलता तब वह कुंठा का शिकार हो जाता है. ऐसे में शनि की साढ़ेसाती का उपाय करना आवश्यक है, जिससे बचाने के लिए लोग आज के दिन कई तरह के उपाय करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

शनि की साढ़े साती से कैसे बचें?

जब किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की साढ़ेसाती होती है, तो उस घर के सदस्य अधिकतर बीमार रहते हैं.वहां की महिलाएं काफी परेशान रहती हैं. आपको व्यवसाय में काफी नुकसान होता है. आपके घर में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. और आपको अपने शरीर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

https://www.youtube.com/watch?v=Xlc1ns5wLPk

साढ़ेसाती से बचने के लिए हर शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करें और वहां सरसों के तेल का दिया जलाएं.

शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करते समय ओम शं शनिश्चराय नमः का 108 बार जाप करें.

शनि की साढ़ेसाती से बचने के लिए आप शिवलिंग की पूजा भी कर सकते हैं, साथ ही हनुमान जी की चालीसा का पाठ करने से भी आपको शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल सकती है.

https://www.youtube.com/watch?v=v98sjQqrNjI

शनिवार के दिन बंदरों को चने और केले खिलाने से, साथ ही मंदिर में कोई लोहे की वस्तु दान करने से भी आप शनि की साढ़ेसाती से बच सकते हैं.

आज के दिन काली चीजों का प्रयोग करने से शनि देव ऐसे प्रसन्न होते हैं. आज के दिन हनुमान जी को चोला पहनाने पर भी शनिदेव आपसे प्रसन्न होते हैं.

इन उपायों को करने के बाद आप शनि की साढ़ेसाती से मुक्त हो सकते हैं.

Tags

Share this story