Shardiya Navratri 2022: नवरात्र से 2 दिन पहले इन 5 राशियों का बदल जाएगा भाग्य, रुपए-पैसों की होगी झमाझम बारिश
Shardiya Navratri 2022: इस बार शारदीय नवरात्रि का त्योहार 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस बार देवी माता की शेर की जगह हाथी पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाली है. ऐसे में देवी माता के भक्त माता के स्वागत के लिए अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. इसी उपलक्ष में देश के अलग-अलग राज्यों में नवरात्रि के त्योहार का काम शुरू हो गया है. जबकि ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नवरात्रि से 2 दिन पहले इस बार करीब 59 सालों बाद बेहद शुभ संयोग बनने जा रहा है.
इस संयोग के मुताबिक, शनि और बृहस्पति ग्रह वक्री अवस्था में मौजूद होंगे, जबकि कन्या राशि में सूर्य और बुध की मौजूदगी से बुधदित्य योग बना हुआ है. उधर शुक्र ग्रह भी कन्या राशि में प्रवेश करके नीच भंग राजयोग बनाने वाला है. जबकि अन्य सूत्रों के मुताबिक भद्र राजयोग और हंसराज योग भी बनेगा. जिसके चलते इस बार कन्या राशि में बुध ग्रह शुक्र ग्रह और सूर्य देव की उपस्थिति रहने वाली है.
जिस कारण ऐसा त्रिग्रही योग नवरात्रि के 2 दिन पहले बनने जा रहा है. जोकि ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों में से कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. जिसके बारे में आगे हम चर्चा करेंगे.
नवरात्रि से 2 दिन पहले इन राशियों के जीवन में होगा बदलाव
नवरात्रि के 2 दिन पहले बनने वाले इस संयोग से वृषभ राशि के जातकों को बेहद लाभ होने वाला है. आपकी राशि को इस अवधि के दौरान नौकरी और व्यापार में धन लाभ होगा. आपके व्यापार में तरक्की और नई दिशाएं खुलेंगी. साथ ही आप जो भी योजनाएं बनाएंगे उसमें सफल रहेंगे. आपने किसी को कर्ज के तौर पर रुपया दिया है तो वह भी मिलने के आसार हैं.
इस दुर्लभ संयोग का फायदा मिथुन राशि के जातकों को भी मिलेगा. जिसके चलते उन्हें करियर में बेहद शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है. मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा अवसर हाथ लग सकता है. इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा में भी अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे. समाज में आप के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
इस दुर्लभ संयोग का फायदा कन्या राशि के जातकों को भी मिलेगा. जिस कारण नौकरी और व्यापार में आपको तरक्की प्राप्त होगी. इस अवधि के दौरान आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. इतना ही नहीं अगर आपकी कोई काम बहुत लंबे समय से टल रहे हैं तो आपके लिए यह अवधि शुभ हो सकती है. निवेश करने पर भी आपको फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- देवी दुर्गा के नौ रूपों की कृपा पाने के लिए करें इन नौ मंत्रों का करें जप
इस दुर्लभ संयोग का अच्छा प्रभाव धनु राशि के जातकों पर भी पड़ रहा है. धनु राशि के जातकों की व्यापारिक यात्राएं लाभकारी रहेंगी. आपके आसपास और घर में बेहद खुशी का माहौल रहेगा. इस अवधि में आपके भाग्य को चमकाने वाली कोई घटना घटित हो सकती है.
मीन राशि के जातकों को भी इस संयोग का बेहद लाभ मिलने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र और नौकरी में काम के लिए नए अवसर मिलेंगे. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी और बचत भी बनी रहेगी. आपको इस अवधि में व्यापारिक लाभ होने की संभावना है.