Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के 9 दिन अवश्य ध्यान रखें इन वास्तु नियमों का, वरना नहीं मिलेगा भक्ति का पूर्ण फल
Shardiya Navratri 2022: इस बार 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शारदीय नवरात्रि के दिनों में देवी माता इस बार अपने भक्तों को हाथी पर बैठकर दर्शन देने आ रही हैं. ऐसे में लोगों ने शारदीय नवरात्र की तैयारियां करनी शुरू कर दी है. हालांकि नवरात्रि का त्योहार साल में 4 बार आता है, ऐसे में शारदीय नवरात्रि के दिनों में आप भी यदि देवी माता का आशीर्वाद करना चाहते हैं,
तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु के कुछ एक नियमों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका आपको नवरात्रि के दिनों में विशेष ख्याल रखना है. ऐसे में भी आप नवरात्रि के दिनों में इन वास्तु नियमों की अनदेखी करते हैं, तो आपसे देवी माता नाराज हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं..
नवरात्रि के दिनों में वास्तु के नियमों का अवश्य रखें ध्यान
1. नवरात्रि के दिनों में जब भी रसोई में भोजन बनाएं, तो देवी माता को उसका भोग अवश्य लगाएं. ध्यान रहे इन दिनों रसोई में छोंक लगाने से बचें.
2. नवरात्रि के दिनों में अपने घर के आंगन में गोबर से बने कंडे अवश्य टांग दें, आपके घर का वातावरण शुद्ध बना रहता है.
3. नवरात्रि के दिनों में भूल से भी किसी कन्या या महिला का अपमान नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपसे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
4. नवरात्रि के दिनों में कभी भी पुरानी झाड़ू को बदलकर नई झाड़ू नहीं लेकर आनी चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं.
5. अगर आप अपने घर में लड़ाई झगड़े से परेशान हो गए हैं, नवरात्रि के दिनों में पानी में थोड़ा सा नमक डालकर रख दें, इससे आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा सदा के लिए चली जाएगी.
6. नवरात्रि के दिनों में खट्टी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए, माना जाता है इससे बुरी शक्तियां आपके घर में निवास करती हैं.
7. नवरात्रि के दिनों में देवी माता को प्रसन्न करने के लिए गुलाब कमल और गुलहड़ के फूल चढ़ाने चाहिए. इससे देवी माता प्रसन्न होते हैं.
8. इन दिनों आपको अपने घर में स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाना चाहिए, देवी माता का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और चूने से स्वास्तिक बनाना चाहिए.
9. नवरात्रि के दिनों में शाम के समय 7 कपूर जलाकर देवी माता की आरती उतारनी चाहिए, इससे देवी माता आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखती हैं.
ये भी पढ़ें:- नवरात्रि के दिनों में क्यों नहीं खाया जाता है प्याज और लहसुन? ये है कारण
10. देवी माता को भोग लगाने के दौरान आप घंटी अवश्य बजाएं, अन्यथा देवी माता भोजन ग्रहण नहीं करती हैं.
11. इन दिनों आपको तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए, इससे आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.