Shardiya Navratri 2022: माता रानी के आगमन से पहले घर से हटा लें ये 5 चीजें, वरना उल्टे पांव लौट जाएंगी देवी

 
Shardiya Navratri 2022: माता रानी के आगमन से पहले घर से हटा लें ये 5 चीजें, वरना उल्टे पांव लौट जाएंगी देवी

Shardiya Navratri 2022: भारतवर्ष में नवरात्रि का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इन दिनों माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. उनके नव स्वरूपों को अलग अलग रूप से पूजा जाता है. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का पर्व अब बेहद नजदीक आ चुका है. श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन से ही 26 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी.

नवरात्रि के प्रथम दिन से ही लोग तैयारियां करना शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? नवरात्रि के दिनों में आपको अपने घर से इन चीजों को तुरंत हटा देना चाहिए. नवरात्रि के पूजन से जुड़े कई नियम होते हैं. जिनका पालन करना हर किसी के लिए बेहद आवश्यक होता है.

WhatsApp Group Join Now
Shardiya Navratri 2022: माता रानी के आगमन से पहले घर से हटा लें ये 5 चीजें, वरना उल्टे पांव लौट जाएंगी देवी

तो आइए जान लेते हैं कि नवरात्रि के दिनों को शुरू होने से पहले ही आपको अपने घरों में से किन चीजों को हटा देना चाहिए.

9 दिनों तक घर में ना रखें लहसुन व प्याज

नवरात्रि के दिन शुरू होते ही तामसिक भोजन का भोग करना वर्जित माना गया है.प्याज व लहसुन भी तामसिक भोजन के अंतर्गत आते हैं. इसलिए नवरात्रि के दिनों में आपको प्याज व लहसुन घर की रसोईघर में भूल से भी नहीं रखना चाहिए.

Shardiya Navratri 2022: माता रानी के आगमन से पहले घर से हटा लें ये 5 चीजें, वरना उल्टे पांव लौट जाएंगी देवी

फटे पुराने जूते चप्पल घर से कर दें बाहर

नवरात्रि के दिनों में जब आप साफ सफाई करें तो पुराने फटे जूते चप्पल भी घर से बाहर कर दें. नवरात्रि में साफ सफाई के दौरान समस्त बेकार चीजों को आप घर से बाहर निकाल कर फेंक दें. ऐसा करने से आपके घर का माहौल सकारात्मक बना रहेगा. माता रानी आपसे प्रसन्न होकर आपके घर आगमन जरूर करेंगी.

देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति

नवरात्रि के प्रथम दिन आपको पूजा पाठ करने से पहले अपने मंदिर को साफ कर लेना चाहिए. साफ सफाई करते समय आपको घर में रखी गई खंडित मूर्तियों को हटा देना चाहिए. अपने मंदिर में से आप खंडित मूर्तियों या तस्वीरों को हटा देंगे, तो पूजन करने में आपको आसानी होगी और साथ ही यह धार्मिक नियमों के अनुसार उचित भी होता है.

Shardiya Navratri 2022: माता रानी के आगमन से पहले घर से हटा लें ये 5 चीजें, वरना उल्टे पांव लौट जाएंगी देवी

बेकार या बंद घड़ी को ना रखें घर में

ज्योतिष के अनुसार घर में लगी बंद घड़ी अशुभ मानी जाती है. बंद घड़ी को घर में लगाने से नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है. ऐसे में नवरात्रि के दिनों में आप अपने घर से बंद घड़ी को हटा दें. ऐसा करने से आपको नवरात्रि में शुभ लाभ प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें:- नवरात्रि के दिनों में क्यों नहीं खाया जाता है प्याज और लहसुन? ये है कारण

खराब खाना या अचार भी हटा दें

नवरात्रि के दिनों में सफाई करते समय यदि आपके घर की रसोईघर में खराब खाना या अचार खराब रखा है, तो उसे भी हटा देना चाहिए. खराब खाना या अचार रखने से माता रानी नाराज होती हैं. इसीलिए सफाई करते समय रसोई घर से आपके इन्हे भी हटा दें.

Tags

Share this story