Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि से पहले घर लाएं ये 4 चीजें, खुशी-खुशी घर में पधारेंगी देवी माता
Shardiya Navratri 2022: भारतवर्ष में विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं. अलग अलग धर्म, समुदाय व क्षेत्र के लोग अपने खास पर्व मनाते हैं. इसी के साथ ही हिन्दू धर्म में त्योहार की भरमार है. यहां हर साल विभिन्न त्योहारों का उत्सव मनाया जाता है. जिनके पीछे अपनी एक विशेष कथा तथा समाज के लिए एक ख़ास संदेश छिपा होता है. इन्हीं विशेष त्योहारों में से एक है, नवरात्रि का त्योहार.
नवरात्रि का त्योहार यूं तो हर वर्ष चार मनाया जाता है. लेकिन अश्विन माह में शारदीय नवरात्रि की धूम होती है. यह नवरात्रि अश्विन मास से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलती है. जिसके बाद दशमी को दशहरा का उत्सव मनाया जाता है.
हालांकि पूजा पाठ से जुड़ी विभिन्न वस्तुओं तथा नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. लेकिन इसी के साथ ही नवरात्रि में घर में कुछ खास चीजों का लाना भी शुभ तथा महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में ये वस्तुएं घर लाने से माता रानी का उज्ज्वल आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सोलह शृंगार नवरात्रि में सर्वाधिक महत्वपूर्ण
नवरात्रि के दिनों में घर में माता रानी का आगमन होता है. हर भक्त उनके स्वागत में मंदिर सजाता है, रंगोली बनाता है. इसी के साथ ही माता रानी के समक्ष सोलह श्रृंगार का सामान रखना भी जरूरी होता है. सोलह श्रृंगार सुहाग का प्रतीक है. सुहागिन महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार का सामान माता रानी को अर्पित करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
इन दिनों घर लाएं केले का पौधा
हिंदू धर्म में केले का पौधा काफी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि केले के पौधे को घर में लाने से बरकत आती है. नवरात्रि के दिनों में केले का पौधा घर लाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. केले के पौधे को रोजाना जल अर्पित करने से माता लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है.
देवी लक्ष्मी का यह चित्र घर में लगाएं
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी धन की देवी कहलाती हैं. इनकी बाजार में कई प्रकार की सुंदर तस्वीरें या चित्र देखने को मिलते हैं. लेकिन नवरात्रि के दिनों में कमल पर विराजमान व हाथों से धन की वर्षा करती हुई माता लक्ष्मी की मूर्ति घर में जरूर लगाएं. इससे आपके जीवन में धन, वैभव व कीर्ति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें:- माता रानी के आगमन से पहले घर से हटा लें ये 5 चीजें, वरना उल्टे पांव लौट जाएंगी देवी
श्री कृष्ण का प्रिय मोर पंख
धार्मिक शास्त्र कहते हैं कि मोर पंख श्री कृष्ण को बेहद प्रिय होता है. मोर पंख नकारात्मक ऊर्जा का नाश करता है और सकारात्मकता का संचार करता है. ऐसे में नवरात्रि के दिनों में घर में मोर पंख अवश्य लेकर आएं.