Shardiya Navratri 2022: देवी माता का श्रृंगार करते समय इन चीजों का जरूर करें प्रयोग, वरना अधूरी रह जाएगी पूजा
Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्र का त्योहार इस बार 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. यानी 26 सितंबर से लेकर नवरात्रि के 9 दिनों तक देवी माता के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय आदि करते हैं.
ऐसे में देवी माता अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा आशीर्वाद देती हैं, और उनके जीवन में सुख सुख शांति और समृद्धि का वास होता है. ऐसे में यदि कल के दिन आप देवी माता की प्रतिमा को अपने घर लाकर स्थापित करने वाले हैं.
तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको देवी माता के श्रृंगार से जुड़े कुछ एक जरूरी नियम बताने वाले हैं. जिनको ध्यान रख कर ही आप देवी माता का अच्छे से श्रृंगार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं….
देवी माता के श्रृंगार से जुड़ी जरूरी बातें
1. नवरात्रि के दिनों में देवी माता को लाल रंग का जोड़ा अवश्य पहनाना चाहिए, आप चाहे तो लाल रंग की चुनरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
2. देवी माता का श्रृंगार करते समय देवी माता को मेहंदी अवश्य चढ़ानी चाहिए, इसे सोलह श्रृंगार में से एक माना जाता है.
3. देवी माता के श्रृंगार के दौरान उन्हें पायल अवश्य पहनाएं, आप चाहे तो चांदी या सामान्य पायलें भी देवी माता को चढ़ा सकते हैं.
4. नवरात्रि के दिनों में देवी माता का श्रृंगार करते समय उन्हें बिछिया भी अवश्य पहनाएं, इसे भी सुहाग का प्रतीक माना जाता है.
5. नवरात्रि के दिनों में देवी माता को सजाते समय लाल रंग की चूड़ियां उन्हें अवश्य चढ़ाएं.
6. माता को तैयार करते समय उनकी मांग में मांग टीका भी अवश्य पहनाना चाहिए, जोकि सोलह श्रृंगार में बेहद अहम माना गया है.
ये भी पढ़ें:- नवरात्रि के 9 दिन अवश्य ध्यान रखें इन वास्तु नियमों का
7. नवरात्रि के दिनों में देवी माता को तैयार करते समय झुमके, बिंदी, आलता और गजरे का इस्तेमाल भी करना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी आपसे बेहद प्रसन्न होती हैं और आपको मनचाहा आशीर्वाद देती हैं.