Shardiya Navratri Puja list: इस नवरात्रि देवी माता की पूजा में शामिल करें ये चीजें, जीवन में दस्तक देंगी खुशियां

 
Shardiya Navratri Puja list: इस नवरात्रि देवी माता की पूजा में शामिल करें ये चीजें, जीवन में दस्तक देंगी खुशियां

Shardiya Navratri Puja list: जैसा की विदित है कि आने वाली 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने वाले हैं. जो कि 26 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेंगे. ऐसे में इन 9 दिनों हिंदू धर्म में देवी माता के नौ रूपों की आराधना की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्यौहार बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इन दिनों देवी माता के भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए तन मन धन से उनकी आराधना करते हैं, और उनसे तरक्की का वरदान मांगते हैं.

हमारे आज की इस लेख में हम आपको माता की पूजा के दौरान किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, साथी शारदीय नवरात्रों में पूजा में किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है इस विषय में बताएंगे. ताकि शादी नवरात्रों में आप विधि विधान से देवी माता की पूजा करके उनका आशीर्वाद पा सके. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Shardiya Navratri Puja list: इस नवरात्रि देवी माता की पूजा में शामिल करें ये चीजें, जीवन में दस्तक देंगी खुशियां

इस नवरात्रि अपनी पूजा में शामिल करें ये चीजें

देवी माता की प्रतिमा
पान
सुपारी
लॉन्ग
कलावा
मिठाई
फल
इलायची
मिश्री
कपूर
फूल
कुमकुम
अक्षत
कलावा
नारियल
धूपबत्ती
घी और तेल
दीपक
श्रृंगार का सामान
लाल रंग की चुनरी

Shardiya Navratri Puja list: इस नवरात्रि देवी माता की पूजा में शामिल करें ये चीजें, जीवन में दस्तक देंगी खुशियां

यहां देखिए किस दिन पड़ रहा है कौन सा व्रत

26 सितंबर: मां शैलपुत्री

27 सितंबर: मां ब्रह्मचारिणी

28 सितंबर: मां चंद्रघंटा

29 सितंबर: मां कुष्मांडा

ये भी पढ़ें:- इस नवरात्रि हाथी पर सवार होकर आ रही है देवी दुर्गा, लेकर आएंगी ये शुभ संदेश

30 सितंबर: मां स्कंदमाता

1 अक्टूबर: मां कात्यायनी

2 अक्टूबर- मां कालरात्रि

3 अक्टूबर: मां महागौरी पूजा

4 अक्टूबर: मां सिद्धिदात्री

Tags

Share this story