Shiv ji aur bhog: भोलेनाथ को करना चाहते हैं खुश, तो सोमवार को लगाएं इन खास चीजों का भोग
Shiv ji aur bhog: सोमवार का दिन भोलेनाथ की भक्ति का दिन होता है. इस दिन मुख्य रूप से भगवान शिव के भक्त उन्हें खुश करने के लिए अनेक तरह के उपाय आदि करते हैं. शिव जी जोकि हिंदू धर्म के समस्त देवी-देवताओं में सबसे शीर्ष पर विराजित हैं. जिन्हें देवों के देव महादेव भी कहा जाता है.
माना जाता है कि जो भी व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव की आराधना करते हैं, उन पर भोलेनाथ का असीम आशीर्वाद बना रहता है. भगवान भोलेनाथ जोकि अपने भोलेपन की वजह से राक्षस, दानवों और देवताओं सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं, और सभी को अपना आशीर्वाद देते हैं.
ऐसे शिव भगवान को प्रसन्न करना बेहद आसान काम है, इसलिए हमारे आज के इस लेख में हम आपको भगवान शिव को खुश करने के लिए उन्हें चढ़ाएं जाने वाले भोग के बारे मेंट बताने वाले हैं, ताकि आप आसानी से शिव जी से मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. तो चलिए जानते हैं….
शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये भोग
अगर आप शिव को सच में खुश करना चाहते हैं, तो आपको उन्हें गुड़ से बना पुआ, हलवे और कच्चे चने का भोग लगाना चाहिए. इससे भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.
जैसे हर व्यक्ति की खुशी का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है, ठीक उसी तरह से भगवान जी भी आपके भोग लगाने से बेहद प्रसन्न होते हैं, और उन्हें मालपुआ का भोग लगाने से आपको काफी लाभ होता है.
आप अगर भगवान शिव को भांग के पकौड़े का भोग लगाते हैं, तब भी आपसे खुश होकर भगवान शिव आपको मनचाहा आशीर्वाद देते हैं.
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए आप उन्हें मखाने की खीर का भोग भी लगा सकते हैं, जोकि उन्हें बेहद पसंद है. ध्यान रहे कि आप भगवान शिव के लिए खीर बनाते समय उसमें चावल का प्रयोग ना करें.
ये भी पढ़ें:- सोमवार के दिन भूल से भी ना करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलती है शिव जी की कृपा
हालांकि इन सबके अलावा, अगर आप भगवान शिव को गेहूं से बने किसी खाद्य पदार्थ, घी और चीनी का प्रसाद भी चढ़ाते हैं, तब भी महादेव आपसे प्रसन्न हो जाते हैं.