Shiv ji or nandi: नंदी के कानों में कहने मात्र से पूरी हो जाती हैं आपकी हर मुराद… जानिए कैसे?

 
Shiv ji or nandi: नंदी के कानों में कहने मात्र से पूरी हो जाती हैं आपकी हर मुराद… जानिए कैसे?

Shiv ji or nandi: हिंदू धर्म में महादेव को प्रमुख देव का दर्जा दिया गया है. जिन्हें त्रिदेवों में सबसे बड़े भगवान कहा गया है. महादेव को ही सृष्टि के आदि और अंत का कारण बताया गया है. कहते हैं महादेव सभी भगवानों में सबसे भोले हैं, जोकि अपने भक्त की थोड़ी सी भक्ति पर भी उसे मनचाहा वरदान दे देते हैं. इसलिए महादेव सभी देवताओं में सबसे महत्वपूर्ण माने गए हैं. जोकि अपने भक्तों को सदा वरदान देने के लिए जाने जाते हैं. शिव जी के परम भक्त के तौर पर हम नंदी बैल को जानते हैं.

ये भी पढ़े:- भगवान शिव कैसे पहुंचे कैलाश से काशी? जानिए ये पौराणिक कहानी…

मान्यता है कि नंदी बैल हर उस जगह पर विद्यमान होते हैं, जहां शिवलिंग होता है. कहते हैं शिव जी को नंदी बेहद प्रिय है, और उनकी अनन्य भक्ति से प्रसन्न होकर ही शिव जी उन्हें अपनी सवारी बना ली थी. जोकि सदा शिव जी के साथ ही मौजूद होते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको नंदी बाबा के बारे में प्रचलित मान्यता से कराने वाले हैं, जिसको लेकर कहा जाता है कि अगर आप नंदी बाबा के कान में कुछ कहते हैं, तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

नंदी बाबा के कान में कहने में होती हैं सारी मुरादें पूर्ण…

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब समुद्र मंथन के दौरान अमृत और विष दोनों निकले थे. तब अमृत का पान तो देवी-देवताओं ने किया था, लेकिन विष शिव जी ने पी लिया था. ऐसे में जो विष जमीन पर गिर गया था. उसका सेवन नंदी ने कर लिया था. जिससे शिव जी नंदी की भक्ति से काफी प्रसन्न हो गए थे.

Shiv ji or nandi: नंदी के कानों में कहने मात्र से पूरी हो जाती हैं आपकी हर मुराद… जानिए कैसे?

तभी से नंदी शिव जी के प्रिय भक्त बन गए. और जहां शिव मौजूद होते हैं, वहां नंदी बैल जरूर होते हैं. कहते हैं तब से नंदी बाबा शिव जी के वाहन के तौर पर जाने जाते हैं. ऐसे में जब शिव जी तपस्या कर रहे होते हैं, या कैलाश पर्वत पर बैठकर तप में लीन होते हैं.

तो नंदी बाबा शिव जी तक भक्तों का संदेश पहुंचाते हैं. यही कारण है कि नंदी बाबा के कान में कहने पर आपकी मुराद और मनोकामना शिव जी तक पहुंचती है. तब से ही शिव जी के भक्त अपनी किसी भी इच्छा औऱ मनोकामना को पूर्ति के उद्देश्य से नंदी बाबा के कान में कहते हैं.

Tags

Share this story