Shiv ji: क्या आप भी हैं भोलेनाथ के फेवरेट? जानें अपनी राशि के हिसाब से...
Shiv ji: हिंदू धर्म में भगवान शिव को प्रमुख देव का दर्जा दिया गया है. भगवान शिव जिन्हें देवों के देव महादेव कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है, उसकी हर मनोकामना की पूर्ति भोलेनाथ करते हैं, भगवान शिव के भोले व्यवहार की वजह से उन्हें भोले बाबा कहा जाता है, ऐसे में यदि आप भी भगवान शंकर के भक्त हैं, तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर भगवान शिव की प्रिय राशियों में कौन सी राशियां शामिल हैं, हम जानेंगे कि शिव जी को प्रिय राशियों में कहीं आपकी राशि तो मौजूद नहीं, वरना आपको भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अधिक जतन नहीं करना पड़ेगा तो चलिए जानते हैं…
शिव जी की प्रिय राशियों के बारे में
मेष राशि: ज्योतिष शास्त्र की पहली राशि मेष राशि भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है. यही कारण है कि इस राशि के जातकों को भगवान शंकर को खुश करने के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि मेष राशि के लोग यदि शिवलिंग पर नियमित तौर पर जलाभिषेक करते हैं, तो आपके जीवन पर शिव जी अपनी असीम कृपा बनाए रखते हैं.
कर्क राशि: आपकी राशि के जातकों पर भी भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद बना रहता है, आप भी भगवान शिव की प्रिय राशियों में से एक है, आपको नियमित तौर पर भोलेनाथ की आराधना करनी चाहिए.
मकर राशि: मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों पर भी शिव जी की असीम कृपा बनी रहती हैं. मकर राशि के लोगों को ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी राशि को सदा शिव जी की कृपा मिलती है.
ये भी पढ़ें:- इन राशियों पर बनी रहेगी भगवान शिव की कृपा, जानें कैसा रहेगा हफ्ते का पहला दिन?
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों पर भी महादेव की असीम कृपा बनी रहती है. इस राशि के स्वामी शनि देव है, जोकि शिव जी के अन्नय भक्त हैं, ऐसे में कुंभ राशि के जातकों पर भी शिव भगवान का विशेष आशीर्वाद बना रहता है, उन लोगों को भी दान पुण्य और भगवान शिव की संपूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ आराधना अवश्य करनी चाहिए.