Shiv ki puja: भोलेनाथ के भक्त सोमवार के दिन जरूर करें इनमें से कोई एक काम, जीवन हो जाएगा आसान

 
Shiv ki puja: भोलेनाथ के भक्त सोमवार के दिन जरूर करें इनमें से कोई एक काम, जीवन हो जाएगा आसान

Shiv ki puja: सोमवार का दिन भगवान शिव जी को अति प्रिय है. माना जाता है कि सोमवार के दिन जो भी व्यक्ति शिवजी की विधि विधान से पूजा अर्चना करता है, उसके जीवन में भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है. साथ ही भोलेनाथ अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा आशीर्वाद भी देते हैं,

यही कारण है कि सोमवार का दिन हिंदू धर्म में शिवजी की आराधना का दिन माना जाता है. ऐसे में यदि आप भी भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं , और अपनी भक्ति से उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं,

हमारे इस लेख में हम आपको कुछ एक ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको सोमवार के दिन करके आप भगवान शिव का आशीर्वाद पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Shiv ki puja: भोलेनाथ के भक्त सोमवार के दिन जरूर करें इनमें से कोई एक काम, जीवन हो जाएगा आसान
Imagecredit:- thevocalnewshindi

यहां जानिए शिव जी को खुश करने के उपाय के बारे में

1. सोमवार के दिन शिव जी के शिवलिंग का जलाभिषेक अवश्य करें. इस दौरान आप ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप भी करें, इससे आपके जीवन के सारे दुखों का अंत हो जाएगा.

2. शिव जी को खुश करने के लिए सोमवार की शाम को भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जाकर घी के 11 दीपक जलाएं, ऐसा करने से भगवान शिव आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं.

3. अगर आप सोमवार के दिन देसी घी से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं, और उसके बाद जल चढ़ाते हैं, तो इससे आपके संतान की जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.

Shiv ki puja: भोलेनाथ के भक्त सोमवार के दिन जरूर करें इनमें से कोई एक काम, जीवन हो जाएगा आसान
image Credit:- unsplash.com

4. सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय उस जल में काले तिल मिला लें, इससे आपकी कुंडली में मौजूद शनि दोष दूर होता है.

5. अगर आप अपने जीवन में धन की बरकत पाना चाहते हैं, तो आप अपने घर पारद से बने शिवलिंग लेकर आएं, और नियमित तौर पर उनकी आराधना करें.

6. अगर आप भगवान शिव से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, आटे से करीब 11 शिवलिंग बनाकर उनकी नियमित तौर पर पूजा करें.

Shiv ki puja: भोलेनाथ के भक्त सोमवार के दिन जरूर करें इनमें से कोई एक काम, जीवन हो जाएगा आसान
image Credit:- unsplash.com

7. सोमवार के दिन यदि आप गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराते हैं तो इससे आपके जीवन में देवी अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बना रहता है.

8. आज के दिन यदि आप शिवजी के वाहन नंदी बैल को हरा चारा खिलाते हैं, आपके जीवन में सुख समृद्धि आती है और आपकी परेशानियों का अंत हो जाता है.

9. शिवजी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन चंदन से 21 बिल्व पत्रों पर ओम नमः शिवाय लिखें, इससे आप शिवजी से मनचाहा आशीर्वाद पा सकते हैं.

Shiv ki puja: भोलेनाथ के भक्त सोमवार के दिन जरूर करें इनमें से कोई एक काम, जीवन हो जाएगा आसान
Image Credit:- thevocalnewshindi

10. सोमवार के दिन यदि आप मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाते हैं, तो इससेे आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं.

11. अगर किसी व्यक्ति के विवाह में रुकावट आ रही हैं, तो आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिले दूध से जलाभिषेक करें, साथ ही माता पार्वती की आराधना करने से भी आपके विवाह में आ रही सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें:- शिव चालीसा पढ़कर करें शिव जी का ध्यान, जीवन हो जाएगा आसान

12. सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर में जाकर शिव जी के मंत्र का जाप करने और शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है.

Tags

Share this story