Shiv ki puja: भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए हर सोमवार को, इस तरह से करें शिवजी की आराधना…

 
Shiv ki puja: भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए हर सोमवार को, इस तरह से करें शिवजी की आराधना…

Shiv ki puja: हर सोमवार को त्रिदेव में प्रमुख भगवान शिव की आराधना की जाती है. भगवान शिव हमेशा से अपने भोले स्वभाव और वरदानों के लिए जाने जाते हैं. भगवान शिव की भक्ति के लिए आपके मन में केवल और केवल सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए. इसी के बलबूते भगवान शिव आप से प्रसन्न हो जाते हैं. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और सेवा भाव से भगवान शिव की आराधना करता है,

ये भी पढ़े:- जानिए अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव की पूजा कैसे करें?

भगवान शिव उसे मनचाहा वरदान देते हैं. ऐसे में अगर सोमवार के दिन आप भोलेनाथ की पूजा करते हैं, तो आपको आज हम शिव जी की पूजा से जुड़े मुख्य नियम बताने वाले हैं. जिनका पालन करके आप भी शिव जी को खुश कर सकते हैं, औऱ उनका आशीर्वाद पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

शिव जी की पूजा में जरूर अपनाएं ये नियम….

  1. हर सोमवार को शिव जी की पूजा करते समय सफेद, हरे, पीले, लाल और आसमानी रंग के कपड़े पहनें.
  2. शिव जी को प्रसन्न करने के लिए प्रसाद के तौर पर उनको दूध, दही, शक्कर का भोग लगाएं.
  3. जीवन की आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हर सोमवार को शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें.
Shiv ki puja: भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए हर सोमवार को, इस तरह से करें शिवजी की आराधना…

4. ध्यान रहें, शिव जी की पूजा में टूटे हुए चावल चढ़ाना वर्जित माना गया है.
5. आपकी कुंडली में मौजूद पितृ दोष को दूर करने के लिए आज के दिन कच्चे तेल में काले तिल मिलाकर दान करें, लाभ होगा.
6. अगर आप चंद्र दोष से पीड़ित है, तो सोमवार को माथे पर चंदन का टीका जरूर लगाएं.

Shiv ki puja: भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए हर सोमवार को, इस तरह से करें शिवजी की आराधना…

7. आज के दिन शिव जी को धतूरा, आक, गंगा जल औऱ बेल पत्र चढ़ाने से वह आपसे प्रसन्न होते हैं.
8. जीवन में सुख, शांति बनाए रखने के लिए आज के दिन शिव जी को घी, चीनी औऱ गेंहू के आटे से भोग लगाकर चढ़ाएं.
9. कभी भी शिव जी की पूजा करते समय प्रयोग किए जाने वाले फूलों में केतकी का फूल औऱ तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए.
10. शिव जी की पूजा में भूल से भी हल्दी और नारियल का पानी नहीं शामिल करना चाहिए.

Tags

Share this story