Shiv temple: पाकिस्तान में मौजूद इस मंदिर का काफी रोचक है इतिहास, भगवान शिव के आंसुओं से हुआ है निर्मित

 
Shiv temple: पाकिस्तान में मौजूद इस मंदिर का काफी रोचक है इतिहास, भगवान शिव के आंसुओं से हुआ है निर्मित

Shiv temple: हमारे भारत देश में हिंदू धर्म से जुड़े कई पौराणिक मंदिर मौजूद है. लेकिन क्या आप जानते हैं? भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हिंदू धर्म का एक पौराणिक मंदिर स्थापित है. जो कि 5000 साल पुराना मंदिर बताया जाता है.

दरअसल पाकिस्तान भी भूतपूर्व समय में भारत का हिस्सा रहा है. तो आइए जानते हैं, पाकिस्तान से जुड़े इस मंदिर के पीछे की कहानी क्या है.

दरअसल, इस मंदिर का नाम कटासराज मंदिर है. जिसका संबंध महाभारत काल से माना जाता है. यह मन्दिर चकवाल जिले से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित है. ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर जिस नदी के चारों स्थित है वह भगवान शिव के आंसुओं से भरा गया था.

पाकिस्तान में मौजूद इस मंदिर की कथा

इस मन्दिर के पीछे पौराणिक कथा कुछ इस प्रकार है कि जब माता सती की मृत्यु हुई तब भगवान शिव के आंसुओं की कोई सीमा नहीं रही. सती की मृत्यु पर शिवजी के इतने आंसू गिरे कि इससे दो कुंड बन गए.

WhatsApp Group Join Now

जिसमें से पहला कुंड पाकिस्तान देश में कटासराज है और दूसरा कुंड भारत में पुष्कर, राजस्थान में कटाक्ष कुंड के नाम से स्थापित है. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि अपने 12 वर्ष के वनवास के समय पांडव की इस कटाक्ष कुंड में पानी पीने के लिए गया थे. जहां यक्ष में उनकी परीक्षा भी ली थी.

भगवान शिव को समर्पित है मंदिर

इस स्थान पर अधिकतर हनुमान जी और भगवान शिव के मंदिर के अवशेष भी पाए जाते है. यहां के मंदिर 10 वीं शताब्दी के समय के माने जाते हैं. ये मंदिर पाकिस्तानी पंजाब के उत्तरी भाग में नमक कोह पर्वत शृंखला में मौजूद है.

ये भी पढ़ें:- इन चार राशियों पर सदा रहती है शिव की कृपा दृष्टि, कोई नहीं कर सकता बाल भी बांका…

जिसको खटाना गुर्जर राजवंश द्वारा निर्मित कराया गया था. इसके अतिरिक्त इस परिसर में गुरु नानक के गुरुद्वारे के भी अवशेष पाए जाते हैं.

Tags

Share this story