Shivling Rules: कहीं आप भी शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय नहीं कर रहे हैं ये गलतियां, तो पहले जान लें नियम

 
Shivling Rules: कहीं आप भी शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय नहीं कर रहे हैं ये गलतियां, तो पहले जान लें नियम

Shivling Rules: सोमवार का दिन हिंदू धर्म में महादेव का दिन माना जाता है. इस दिन विशेष तौर पर देवों के देव महादेव की आराधना की जाती है. सोमवार के दिन कई लोग भगवान शिव के व्रत का विधि विधान से पालन करते हैं. इसके साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए आज के दिन तरह-तरह के उपाय आदि करते हैं. ऐसे में यदि आप भगवान शिव के भक्त हैं, तो सोमवार के दिन भगवान शिव को खुश करने के लिए उनके शिवलिंग पर किस तरह से जलाभिषेक करते हैं? इसके बारे में जानेंगे…

शिवलिंग पर जल चढ़ाने के नियम

1. शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय हमेशा आपको मुख दक्षिण दिशा की ओर रखना चाहिए, ऐसा करने से भगवान शिव आपसे खुश होते हैं.

2. ध्यान रहे आप जब भी शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, तब वह उत्तर दिशा की ओर गिरे. इससे आपकी साधना पूर्ण होती है.

3. शिवलिंग पर जल चढ़ाने के पश्चात् उसके चारों ओर परिक्रमा भूल से भी नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग का जल भी नहीं लांघना चाहिए. इससे महादेव आपसे नाराज हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

4. शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय आपको हमेशा बैठकर ही जल चढ़ाना चाहिए, इससे ही भोलेनाथ आपकी भक्ति स्वीकार करते हैं.

5. भोलेनाथ को जब भी जल चढ़ाएं, तब ध्यान रहे कि उनको हमेशा तांबे के पात्र से ही जल अर्पित करें, अन्यथा भोलेनाथ आपका जल स्वीकार नहीं करते हैं. हालांकि दूध से अभिषेक करते समय तांबे का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

6. शिव जी को कभी भी सूरज ढलने के बाद जल नहीं अर्पित करना चाहिए, वरना भगवान शिव आपको भक्ति का फल नहीं देते हैं.

7. हमेशा शिव जी को जल बिना कोई सामग्री मिलाए चढ़ाना चाहिए, तभी भोलेनाथ आपका जल स्वीकार करते हैं.

8. शिव जी को हमेशा दाहिने हाथ से एक जलधारा में जल चढ़ाना चाहिए, इससे भी भगवान शिव आपकी पूजा को स्वीकार करते हैं.

ये भी पढ़ें:- कैसे हुई शिवलिंग की स्थापना? और शिव जी ने लिया लिंगम अवतार, जानिए

Tags

Share this story