Shri hari kripa: गुरुवार के दिन माथे पर जरूर लगाएं ये तिलक, हर काम में मिलेगा विष्णु जी का साथ
Shri hari kripa: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की आराधना का दिन माना जाता है. गुरुवार के दिन जगत के पालनहार की विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर व्यक्ति के जीवन की सारी चिंताओं का अंत हो जाता है. ऐसे भी आप ही भगवान विष्णु के भक्त हैं, तो गुरुवार के दिन उनकी पूजा करते समय आपको अवश्य ही अपने माथे पर उपरोक्त तिलक को लगाना चाहिए. माना जाता है कि यदि आप अपने माथे पर गुरुवार के दिन उपरोक्त तिलक को लगाते हैं, तो आप पर भगवान विष्णु अपना विशेष आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
वैसे तो हिंदू धर्म में कुल 80 प्रकार के तिलक हैं, जोकि विभिन्न धार्मिक अवसरों और स्थान के दौरान व्यक्ति के माथे पर लगाए जाते हैं. इनके बिना कोई भी पूजा या धार्मिक कार्य अधूरा माना जाता है. इसी तरह से यदि आप तो भगवान विष्णु का आशीर्वाद करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन अवश्य इस तिलक को अपने माथे पर लगाएं.
गुरुवार के दिन जरूर लगाएं यह तिलक
भगवान विष्णु को वैष्णव तिलक वह प्रिय है, ऐसे में जो भी भक्त गुरुवार के दिन वैष्णव तिलक अपने माथे पर लगाता है. भगवान विष्णु उस व्यक्ति पर अपनी विशेष छत्रछाया बनाए रखते हैं. वैष्णव तिलक की शुरुआत तो वैष्णव जन के लोगों ने की थी, आज भगवान विष्णु के सभी भक्त इस तिलक को लगाते हैं.
धनुष मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति इस तिलक को गुरुवार के दिन अपने माथे पर लगाता है, उसको भगवान विष्णु के सभी अवतारों जैसे भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण और विष्णु अवतार वामन का आशीर्वाद मिलता है. वैष्णव तिलक को गोपी चंदन से अपने माथे पर लगाना चाहिए,
ये भी पढ़ें:- इन लोगों को जरूर रखना चाहिए बृहस्पतिवार का व्रत, भगवान विष्णु की मिलती है विशेष कृपा
इस दौरान आपको अंग्रेजी के V के आकार में वैष्णव तिलक लगाना पड़ता है. इसे लगाने से व्यक्ति को तीव्र बुद्धि प्राप्त होती है, इसके साथ ही उसकी चेतना और बल बुद्धि का विकास होता है. शास्त्रों में वैष्णव तिलक लगाने से व्यक्ति को अश्वमेध यज्ञ और राजसूय यज्ञ के बराबर पुण्य प्राप्त होता है.