Shri Jagannath rath yatra 2022: एक दिन बाद शुरू होने वाली है जगन्नाथ रथ यात्रा, जानिए कब और कहां पहुंचेगी है ये यात्रा…
Shri Jagannath rath yatra 2022: भगवान जगन्नाथ जोकि विष्णु जी के अवतार कहलाते हैं. उनकी हर साल आषाढ़ के महीने में उड़ीसा स्थित पुरी में रथ यात्रा निकाली जाती है. जिसको हिंदू धर्म के अनुयायियों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल है. इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम जी के साथ पूरे नगर का रथ पर बैठकर भ्रमण करते हैं. इस दौरान लाखों लोग इस रथ यात्रा में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़े:- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में क्यों शामिल नहीं होता है उनकी पत्नी का रथ, जानिए…
कहते हैं जो भी भक्त इस रथ यात्रा में सम्मिलित होता है, उसे सदा के लिए जन्म-मरण के बंधन से छुटकारा मिल जाता है. इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण करते हुए अपनी मौसी यानि गुंडिचा मंदिर तक जाते हैं, और करीब 7 दिन तक वहां विश्राम करने के बाद वापिस लौट आते हैं. तब जाकर भक्तों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन होते हैं. ऐसे में इस बार 1 जुलाई 2022 को रथ यात्रा शुरू होने जा रही है. इस दौरान यात्रा कब और कहां से शुरू होगी. और किस दिन कहां तक जाएगी..इसके बारे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं….
जानिए किस दिन कहां पहुंचेगी जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा…
01 जुलाई को शुरू होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा मंदिर से निकलकर गुंडिचा मंदिर की ओर प्रस्थान करती है, औऱ वहां भगवान जगन्नाथ करीब 7 दिनों तक विश्राम करते हैं.
08 जुलाई को भगवान जगन्नाथ भक्तों को अपने दर्शन देते हैं, जिनके इस अवतार के दर्शन मात्र से व्यक्ति के जीवन का उद्धार हो जाता है.
09 जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ घर वापिस लौटते हैं. इसे बहुदा यात्रा के नाम से जाना जाता है.
10 जुलाई को रथ यात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ का शाही श्रृंगार किया जाता है. जिसे सुनाबेसा के नाम से जाना जाता है.
11 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन सुभद्रा औऱ भाई बलराम के रथों पर विशेष पेय पदार्थ चढ़ाया जाता है. जोकि दूध, पनीर, चीनी और मेवे से बनता है. जिसे आधऱ पना कहा जाता है.