Shukrawar ke totke: आज के दिन अपने पर्स में रख लें ये छोटी-सी चीज, देवी लक्ष्मी की होगी कृपा
Shukrawar ke totke: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी की आराधना का दिन माना जाता है. इस दिन विशेष तौर पर देवी लक्ष्मी के भक्त माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए विशेष तौर पर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के अन्य अवतारों जैसे वैभव लक्ष्मी और संतोषी माता की पूजा का प्रावधान है. ऐसे में यदि आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनाए रखना चाहते हैं, और धन का लाभ पाना चाहते हैं.
तो आपको शुक्रवार के दिन अपने पर्स में माता लक्ष्मी से जुड़ी इस एक चीज को रख लेना चाहिए, ताकि माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होकर आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. तो चलिए जानते हैं…
शुक्रवार के दिन किस चीज को अपने पर्स में रखें, जिससे मिले लाभ
1. अगर आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की आराधना करते समय उनको चावल अर्पित करें, और उन चावलों को अपने पर्स में रख लें, तो इससे आपके जीवन में बरकत आएगी.
2. अगर आप अपने पर्स में पीपल का पत्ता लाकर रखते हैं, तो शुक्रवार के दिन आपको देवी माता का विशेष आशीर्वाद मिलता है और आपको धन का भी लाभ होता है.
3. शुक्रवार के दिन यदि आप अपने पर्स में चांदी का सिक्का लाकर रखते हैं, ऐसा करने से भी देवी लक्ष्मी आपसे बेहद खुश रहती हैं, जिस कारण आपके जीवन में धन की बरकत होती है.
4. इस दिन यदि आप अपने पर्स में लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा को लिखकर उसे रेशमी कपड़े से बांधकर रखें, तो ऐसा करने से देवी लक्ष्मी आपकी इस कृपा को अवश्य ही पूरा करती हैं.
ये भी पढ़ें:- शुक्रवार के दिन पहनें इस रंग के कपड़े, देवी लक्ष्मी झमाझम करेंगी धन की वर्षा
5. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को लाल छोटी इलायची अवश्य अर्पित करें, इसके बाद उन इलायची को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रखें, ऐसा करने से देवी लक्ष्मी आपसे खुश होती हैं और आपको धन का लाभ कराती है.