Shukrawar ke upay: चैत्र नवरात्रि में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए आज के दिन शीघ्र करें ये उपाय...
Apr 8, 2022, 06:00 IST
Shukrawar ke upay: हिन्दू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता के लिए समर्पित हैं. इसी तरह शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के लिए समर्पित है.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान के साथ आराधना करनी चाहिए. और साथ ही साथ कुछ विशेष उपाय भी करने चाहिए.
आइये आज हम आप लोगों को बताते हैं. कि इस कि इस चैत्र नवरात्रि शुक्रवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में, अगर आप इन उपायों को करते हैं. तो आपके घर में सुख-समृद्धि सदैव बनी रहेगी.
शुक्रवार के उपाय
- शुक्रवार को सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान इत्यादि के निर्वृत्त हो जाएं.
- शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करें. और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष श्रीसूक्त पाठ करें और मां को कमल का पुष्प अर्पित करें.
- सफेद वस्त्र पहनने से आपको पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहेगी. और मस्तिष्क में सदविचार आएंगे.
- शुक्रवार के दिन घर से बाहर निकलते समय दही में चीनी मिलाकर खाएं. सारे कार्य शुभ होंगे.
- अगर दाम्पत्य जीवन में क्लेश है और अपने बेडरूम में प्रेमी-पक्षी के जोड़े की कोई तस्वीर लगाएं, लाभ होगा.
ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2022: क्यों चढ़ाई जाती है माता को लाल रंग की चुंदरी? जानिए कारण…
- यदि आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ जाता है. तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी डालें.
- आज के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाएं और माता को शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा इत्यादि अर्पित करें.
- यदि आपको सन्तान की प्राप्ति नहीं हो रही है. तो शुक्रवार के दिन गजलक्ष्मी माता की उपासना करें.
- शुक्रवार के दिन 3 कुंवारी कन्याओं को घर पर आमंत्रित करके उन्हें खीर खिलाएं.
- कन्याओं को दक्षिणा इत्यादि के साथ पिले वस्त्र दान करें. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी वैभव की कमी नहीं होगी.