Somvati Amavasya 2023: इस दिन किन चीजों का दान करने से होती है पुण्य की प्राप्ति, जानें
Somvati Amavasya 2023: हिंदू धर्म में अमावस्या का दिन बेहद अहम माना गया है. फाल्गुन महीने में पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस बार सोमवती अमावस्या 20 फरवरी को मनाई जाएगी.
सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान और दान पुण्य करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही यदि आप सोमवती अमावस्या के दिन जरूरतमंद व्यक्ति को दान करते हैं, तो इससे आपके पितर खुश होते हैं और आपके वंश में वृद्धि होती है.
सोमवती अमावस्या के दिन आपको किन चीजों का दान करने से लाभ होगा इसके बारे में आज हम जानेंगे. इसके साथ ही सोमवती अमावस्या के दिन क्या करने से आपको अपने जीवन में सुख शांति प्राप्त होगी इस विषय में भी आगे बात करेंगे.
तो चलिए जानते हैं….
सोमवती अमावस्या के दिन किन उपायों को करने से होगा लाभ
1. सोमवती अमावस्या के दिन यदि आप भूमि का दान करते हैं, तो इससे आपके कई सारे बड़े पापों का प्रायश्चित किया जा सकता है.
2. सोमवती अमावस्या के दिन यदि आप चंद्रमा की चीजें जैसे दूध और चावल का दान करते हैं, तो इससे आपको चंद्र देवता और पितर दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
3. इस दिन यदि आप काले तिल का दान करते हैं, तो आपको आपके पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है और वह आपके जीवन में अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
4. अमावस्या के दिन यदि आप अपने पूर्वजों को चांदी से बनी हुई वस्तुओं का दान करते हैं, तो इससे भी आपको बेहद लाभ होता है
जीवन में आपको हर काम में सफलता मिलती है.
ये भी पढ़ें:- अमावस्या के दिन जरूर करें यह 2 काम, हर परेशानी से मिल जाएगा छुटकारा
5. सोमवती अमावस्या के दिन यदि आप जरूरत पर व्यक्ति को मौसम के हिसाब से कपड़ों का दान करते हैं, तो इससे भी आपको भगवान शिव और चंद्र देवता का आशीर्वाद मिलता है. सोमवती अमावस्या के दिन आप धोती और गमछा दान करते हैं तो इससे आपके पितर आपसे बेहद प्रसन्न हो जाते हैं.