Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या के दिन स्नान-दान से क्या होता है लाभ? जानें सारी बात
Somvati Amavasya 2023: हिंदू धर्म में हर महीने किसी ना किसी देवी-देवता या व्रत और त्योहार के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सोमवती अमावस्या के तौर पर मनाया जाता है. सोमवती अमावस्या के दिन मुख्य तौर पर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की जाती है. इस बार सोमवती अमावस्या कल यानि 19 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक मनाई जाएगी. सोमवती अमावस्या के दिन जो भी व्यक्ति विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना सकता है, उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं सोमवती अमावस्या का धार्मिक महत्व…
सोमवती अमावस्या का शुभ मुहूर्त
अमावस्या तिथि प्रारंभ: 19 फरवरी 2023, दोपहर 02:48 मिनट से
अमावस्या तिथि समाप्त: 20 फरवरी 2023, सोमवार, सुबह 11:05 मिनट पर
सोमवती अमावस्या पर स्नान और दान करने से क्या होगा फायदा
1. सोमवती अमावस्या के दिन यदि आप गंगा स्नान आदि करते हैं, तो इससे आपके पितरों का तर्पण होता है और उनकी आत्मा को शांति मिलती है.
2. सोमवती अमावस्या के दिन विशेष रूप से दान और स्नान करने से व्यक्ति को अपने जीवन के सारे दुखों और चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है, इसके साथ ही व्यक्ति को जीवन में सुख प्राप्त होता है.
3. इस दिन विधि विधान से सारे कर्म करने पर व्यक्ति के पितर उससे बेहद प्रसन्न होते हैं, जो कि उस पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
4. सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से भी आप को विशेष लाभ प्राप्त होता है, इसके साथ ही आपको कई प्रकार के पुण्य भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें:- इस शिवरात्रि करें भगवान शिव के प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, शिवजी होंगे बेहद प्रसन्न
5. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने से आपके जीवन की सारी परेशानियों का अंत हो जाता है और महादेव आपके ऊपर सदैव मेहरबान रहते हैं.