Spider plant benefits: मनी प्लांट की तरह ही धन का फायदा कराता है ये पौधा, आज ही घर के आंगन में लगाएं...

 
Spider plant benefits: मनी प्लांट की तरह ही धन का फायदा कराता है ये पौधा, आज ही घर के आंगन में लगाएं...

Spider plant benefits: वास्तु शास्त्र में अनेक ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है, जोकि आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने में सहायक हैं. इन पेड़- पौधों को घर के आंगन में लगाने मात्र से आपकी सारी परेशानियों का हल हो जाता है.

यही कारण है कि कुछ लोग जिन्हें बागबानी का शौक है, और कई लोग वास्तु नियमों को मानते हुए अपने घर के आंगन में कई तरह के पेड़-पौधे लगाते हैं. घर के आंगन में पौधे लगाने से आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है,

और आपके जीवन में खुशियों का आगमन होता है. जिस तरह से, मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से आपके जीवन में धन की वर्षा होती है, ठीक वैसे ही स्पाइडर प्लांट भी आपको बेहद लाभ पहुंचाता है.

Spider plant benefits: मनी प्लांट की तरह ही धन का फायदा कराता है ये पौधा, आज ही घर के आंगन में लगाएं...
Image credit:- thevocalnewshindi

इस एक प्लांट को लगाने से दूर होंगी सारी परेशानियां

1. स्पाइडर प्लांट को घर की उत्तर पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा में लगाने से फायदा होता है.

WhatsApp Group Join Now

2. इस प्लांट में कार्बन डाइऑक्साइड, टोल्यूनि, कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मलाडेहाइड आदि मौजूद होता है, जोकि आपको कई तरह के मानसिक और शारीरिक कष्टों से आज़ाद कराता है.

Spider plant benefits: मनी प्लांट की तरह ही धन का फायदा कराता है ये पौधा, आज ही घर के आंगन में लगाएं...
Image credit:- thevocalnewshindi

4. इस पौधे को घर के रसोई घर, स्टडी रूम, बालकनी, लिविंग रूम आदि जगहों पर लगा सकते हैं. आप चाहे तो इसे अपनी दुकान और ऑफिस में रख सकते हैं, इससे आपको फायदा देखने को मिलता है.

5. ध्यान रहे कि स्पाइडर प्लांट को कभी भी दक्षिण और पश्चिम दिशा में ना लगाएं और ना ही उसे सूखने दें, अन्यथा आपको इसका बुरा फल मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- कुबेर जी की कृपा पाने के लिए रोजाना करें इस पेड़ की पूजा, होगी धन की झमाझम वर्षा

6. स्पाइडर प्लांट आपके घर की अशुद्ध हवा को शुद्ध करने का काम करता है, साथ ही आपको हृदय की बीमारी, बीपी और चिंता से दूर रखता है.

Tags

Share this story