Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण क्यों माना जा रहा है अधिक महत्वपूर्ण, जानिए कारण

 
Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण क्यों माना जा रहा है अधिक महत्वपूर्ण, जानिए कारण

4 दिसंबर 2021 यानि कल साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) पड़ने वाला है. यह सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट से दोपहर 3 बजकर 7 मिनट तक प्रभावी रहेगा. हालांकि इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत देश पर नही पड़ेगा, बल्कि विदेशों में इसका सूतक काल असरदार साबित होगा. ऐसे में साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को किस दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इस बारे में हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं.

  1. इस बार का सूर्य ग्रहण शनि अमावस्या के दिन पड़ने वाला है. जोकि ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना गया है.
  2. यह सूर्य ग्रहण भारत देश में दिखाई नही देगा, बल्कि दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक आदि जगहों पर प्रभावी रहेगा.
  3. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आंशिक रूप से पड़ने वाला है. जिसको खगोलशास्त्र में खण्ड ग्रहण या खंडग्रास की स्थिति का होना कहा गया है. आंशिक सूर्य ग्रहण के अंतर्गत सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक कतार में नहीं होते हैं, साथ ही चंद्रमा सूर्य के केवल कुछ ही हिस्से को ढक पाता है.
  4. भारत में प्रभावी ना होने के कारण इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल यहां मान्य नहीं होगा.
  5. इस सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव वृषभ, कन्या, मकर, कुंभ, मिथुन, सिंह आदि राशियों पर पड़ेगा.
  6. इस बार पड़ने वाला सूर्य ग्रहण केतु के साथ मिलकर अच्छा संयोग बनाने जा रहा है. साथ ही चंद्रमा और बुध का भी शुभ योग बन रहा है.
  7. इस दिन गंगा स्नान, दान पुण्य और शनि देव की पूजा का विशेष फल प्राप्त होगा.
  8. वृश्चिक राशि के जातकों को इस दिन यात्रा आदि के दौरान विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा दुर्घटना होने की संभावना है.
  9. इस सूर्य ग्रहण जिन लोगों की कुंडली में शनि का विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है, वह ब्राह्मणों को भोज करा सकते हैं.
  10. सूर्य ग्रहण के दिन सूर्यदेव के बीज मंत्र का अवश्य जाप करें. साथ ही इस दिन योग और साधना का विशेष लाभ प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण के दिन इन चीजों का करें दान, घर में हमेशा रहेगी खुशहाली

Tags

Share this story