Surya ke upay: कुंडली में सूर्य़ है कमजोर, तो आपको भी जीवन भर झेलनी पड़ेगी ये परेशानियां

 
Surya ke upay: कुंडली में सूर्य़ है कमजोर, तो आपको भी जीवन भर झेलनी पड़ेगी ये परेशानियां

Surya ke upay: सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य अगर कुंडली में मज़बूत हों तो व्यक्ति को मान सम्मान , पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है, लेकिन अगर सूर्य कमज़ोर हो तो बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कौन सी हैं वो परेशानियाँ या लक्षण जिन्हें पहचान कर समझा जा सकता है कि आपका सूर्य कमज़ोर है…

सूर्य ख़राब होने के लक्षण

1. अगर किसी का सूर्य ख़राब हो तो व्यक्ति की आंखें कमज़ोर होने लगती हैं.

2. अगर आप में कॉन्फिडेंस की कमी है, तो समझ जाइए कि आपका सूर्य कमज़ोर है.

3. सूर्य कमज़ोर होने पर पद प्रतिष्ठा को हानि पहुंचती है.

4. सूर्य कमज़ोर होने पर या तो पिता से बनती नहीं या पिता से दूर रहने की संभावना रहती है.

WhatsApp Group Join Now

5. अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, और आप बार-बार असफल हो रहे हैं तो समझ जाइए कि आपका सूर्य कमज़ोर है.

6. सूर्य के कमज़ोर होने पर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

7. ये तमाम लक्षण सूर्य के कमज़ोर होने के हैं लेकिन कुछ उपाय भी हैं जिन्हें करके सूर्य को मज़बूत किया जा सकता है.

Surya ke upay: कुंडली में सूर्य़ है कमजोर, तो आपको भी जीवन भर झेलनी पड़ेगी ये परेशानियां
Image credit:- thevocalnewshindi

सूर्य को मज़बूत करने के उपाय

1. सूर्य को मज़बूत करने का सबसे असरदार उपाय सूर्य को जल देना है. रोज़ सुबह 8 बजे से पहले सूर्य को जल दें.

2. हर रविवार सूर्य की उपासना करें.

3. माणिक रत्न धारण करें, लेकिन पहले अपनी कुंडली किसी विशेषज्ञ को दिखा लें.

4. रविवार को व्रत रखें.

5. लाल मसूर की दाल दान दें.

6. रविवार को हो सके तो सरसों के तेल और नमक का त्याग करें.

ये भी पढ़ें:- रविवार को जरूर करें ये काम, सूर्य की तरह चमक जाएगा आपका भाग्य

ये छोटे मगर बहुत ही असरदर उपाय हैं जिह्ने करके ग्रहों के राजा सूर्यदेव को प्रसन्न किया जा सकता है.

Tags

Share this story