Lunar Eclipse 2022: 15 दिन के अंतराल में लगने जा रहे हैं दो ग्रहण...इन जातकों की होगी बल्ले-बल्ले!
Lunar Eclipse 2022: इस बार अप्रैल के आखिरी दिन यानि 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ेगा. जबकि वहीं आगामी 15 मई 2022 को पहला चंद्र ग्रहण पड़ने वाला है.
आमतौर पर कोई भी ग्रहण वैज्ञानिक दृष्टि से सौरमंडल की अद्भुत घटना के तौर पर देखा जाता है. जबकि ज्योतिष की मानें तो कोई भी ग्रहण 12 राशियों और उनके जातकों पर अच्छा या बुरा प्रभाव डालता है.
ऐसे में इस साल पड़ने वाला पहला सूर्य और चंद्र ग्रहण भी 12 राशियों में से कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ राशियों पर बुरा असर डालने वाला है.
ये भी पढ़े:- 30 सालों बाद अपनी राशि में प्रवेश करेंगे शनिदेव, इन जातकों को मिलेगा लाभ
हमारे आज के इस लेख में हम उन जातकों के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर दोनों ही ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है.
इन जातकों की होगी बल्ले-बल्ले
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए दोनों ही ग्रहण शुभ रहने वाले हैं. आपको करियर और व्यापार में तरक्की होगी. साथ ही अगर इन दिनों किसी नए कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो उसमें भी आपको लाभ होगा. इस दौर में छोटे व्यापारियों को भी आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं. करियर के लिए संघर्षरत व्यक्तियों को भी भविष्य में अच्छे परिणाम मिलने के संकेत हैं.
सिंह राशि: आपके लिए साल का पहला ग्रहण काफी लाभदायक रहने वाला है. इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में भी आपको तरक्की मिलेगी. साथ ही यदि इस अवधि में आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको फायदा पहुंचेगा. आप इस दौरान किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं, जोकि आपके लिए बेहद फायदेमंद रहने वाली है. अगर आप कर्ज में हैं या आपको आर्थिक समस्या झेलनी पड़ रही है, तो आपको उससे छुटकारा मिलने के आसार हैं.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों को भी व्यापार और करियर में तरक्की मिलेगी. इस अवधि के दौरान ही आपकी सारी आर्थिक परेशानियों का हल आपको मिल जाएगा. इस दौर में आपके सारे अधूरे काम भी पूरे हो जाएंगे. अगर आप किसी दुविधा का शिकार है, तो इस अवधि में चिंता के बादल छटने के आसार हैं, जोकि आपके लिए सकारात्मक संदेश लेकर आएंगे.