Mahashivratri 2023: शिवलिंग पर जल चढ़ाने से होते हैं कई फायदे, लेकिन इन नियमों की अनदेखी पड़ सकती है भारी
Mahashivratri 2023: आने वाली 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है, ऐसे में भी आप भी भोलेनाथ के भक्त हैं तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए बेहद काम का साबित होने वाला है.
जिसके माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि यदि आप भी शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, लेकिन उसके फायदों के बारे में नहीं जानते, तो आपको अवश्य ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे जानने चाहिए,
इसके साथ ही आपको यह भी जानना चाहिए कि शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय आपको किन बातों का अवश्य ध्यान रखना होगा, आपको इसका विपरीत परिणाम भी देखने को मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं…
शिवलिंग पर जल चढ़ाने से जुड़े नियमों के बारे में
शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय हमेशा आपका मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए, अन्यथा आपसे भगवान शिव खुश नहीं होते.
कभी भी शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय पूर्व दिशा की ओर मुख ना करें, अन्यथा आपको शिवलिंग पर जल चढ़ाने का फायदा नहीं प्राप्त होता.
हमेशा जब भी आप शिवलिंग पर जल चढ़ाएं तो उसके लिए तांबे का पात्र ही इस्तेमाल करें, भूल से भी शिवलिंग पर चांदी और कांसे के पात्र से जलाभिषेक ना करें,
इसके साथ ही आपको स्टील के बर्तन से भी शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए, अन्यथा आपसे भगवान शिव क्रोधित हो जाते हैं.
इसके अलावा आपको जब भी भक्त शिवलिंग पर दूध चढ़ाना हो, तो ध्यान रहे कि आपका बर्तन तांबे का नहीं होना चाहिए, अन्यथा आपका दूध विष में परिवर्तित हो जाता है.
शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल भगवान शिव को अर्पित नहीं करना चाहिए, अन्यथा इससे भी आपको भगवान शिव के क्रोध का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:- इन दिनों शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से होते हैं कई फायदे, बरसती है शिव जी की विशेष कृपा
कभी भी शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय तेजी ना दिखाएं, बल्कि आराम से बैठकर शिवलिंग का धीरे-धीरे जलाभिषेक करना चाहिए, इससे आपको भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है.