Shani gochar 2023: साल 2023 में इस एक राशि पर रहेगी शनि की बुरी दृष्टि, जानें कहीं ये राशि आपकी तो नहीं!

 
Shani gochar 2023: साल 2023 में इस एक राशि पर रहेगी शनि की बुरी दृष्टि, जानें कहीं ये राशि आपकी तो नहीं!

Shani gochar 2023: शनिदेव को न्याय प्रिय देवता के तौर पर पूजा जाता है. जिनके पिता सूर्यदेव हैं. शनिदेव वैसे तो व्यक्ति के जीवन में उसे हमेशा तरक्की की राह प्रदान करते हैं,

लेकिन यदि किसी व्यक्ति पर शनिदेव की बुरी नज़र पड़ती है, तो शनिदेव उसे काफी कष्ट पहुंचाते हैं, जिसके बाद ना चाहते हुए भी व्यक्ति को जीवन में अनेक तरह की आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

Shani gochar 2023: साल 2023 में इस एक राशि पर रहेगी शनि की बुरी दृष्टि, जानें कहीं ये राशि आपकी तो नहीं!
Image credit:- thevocalnewshindi

इस बार शनि देव जोकि नये साल में राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसके बाद शनि 2023 में जाकर ही राशि परिवर्तन करेंगे. ऐसे में शनिदेव का राशि परिवर्तन इस राशि के लिए बेहद खराब रहने वाला है.

हमारे आज के इस लेख में हम आपको उसी एक राशि के बारे में बताने वाले हैं, जिस पर शनिदेव का राशि परिवर्तन बेहद विपरीत प्रभाव डालने वाला है, तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

किस राशि पर पूरे साल प्रभाव डालेंगे शनिदेव

कुंभ राशि के स्वामी स्वयं शनिदेव हैं, साल 2023 में शनिदेव का गोचर अपनी ही राशि में होने वाला है. जिसके चलते कुंभ राशि पर शनि के गोचर का प्रभाव पड़ने वाला है.

शनि देव अपनी राशि कुंभ के जातकों की पीड़ा बढ़ाने वाले हैं. शनि का गोचर कुंभ राशि के जातकों को आने वाले साल में कुछ एक चुनौतियां देने वाला है, जिसके चलते कुंभ राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

Shani gochar 2023: साल 2023 में इस एक राशि पर रहेगी शनि की बुरी दृष्टि, जानें कहीं ये राशि आपकी तो नहीं!
Image credit:- thevocalnewshindi

हालांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से आने वाला साल आपके लिए अच्छा रहेगा, करियर में भी आपको मनचाही तरक्की मिलेगी, लेकिन आपको दांपत्य जीवन में कुछ एक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:- अगले साल इन राशियों पर रहेगी शनिदेव की विशेष कृपा, मिलेगा साढ़ेसाती से छुटकारा

जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है उनके विवाह में और अधिक देरी हो सकती है. शनि के गोचर का प्रभाव कुंभ राशि के विद्यार्थियों के जीवन पर भी दिखाई देगा, हालांकि एकाग्रता बनाए रखेंगे तो आपको मनचाहा लाभ अवश्य मिलेगा.

Tags

Share this story