Tulsi ke niyam: भूल से भी इस दिन और इस समय पर ना छुएं तुलसी का पौधा, वरना पड़ता है पाप

 
Tulsi ke niyam: भूल से भी इस दिन और इस समय पर ना छुएं तुलसी का पौधा, वरना पड़ता है पाप

Tulsi ke niyam: तुलसी को बेहद पवित्र पौधा माना जाता है. यह पौधा विविध गुणों से परिपूर्ण है. जिसके चलते इसकी गुणों का उल्लेख विश्वभर में पाया जाता है. तुलसी कई आयुर्वेदिक औषधियों से परिपूर्ण है. जिसके चलते इसे आयुर्वेद के मुताबिक भी बेहद लाभकारी माना जाता है.

हिंदू धर्म के अनुसार, तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का रूप है. जिसके चलते तुलसी विष्णुप्रिया के नाम से भी जानी जाती है. तुलसी का पौधा घर में रखने से विभिन्न लाभ प्राप्त होते हैं. घर का वातावरण शुद्ध व सकारात्मक बना रहता है.

हालांकि हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना से विशेष लाभ मिलता है. लेकिन कुछ शास्त्र नीतियों के अनुसार, तुलसी को छूने से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं. जो भी कुछ इस प्रकार है.

WhatsApp Group Join Now
Tulsi ke niyam: भूल से भी इस दिन और इस समय पर ना छुएं तुलसी का पौधा, वरना पड़ता है पाप

तुलसी के पौधे को इस समय छूना है वर्जित

दरअसल, शास्त्रों में बताया गया है कि आपको तुलसी को रात के समय में बिल्कुल नहीं छूना चाहिए. रात के समय तुलसी के पत्तों को ना तोड़े और ना ही इस पौधे में जल अर्पित करें. ऐसा माना जाता है कि यदि आप रात के समय पौधे को छूते हैं तो आपके जीवन में आर्थिक समस्याओं की परेशानी टूट पड़ेगी. इसलिए आपको इस नियम के विषय में ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- भूल से भी तुलसी के पास ना रखें ये चीजें, वरना नर्क से भी ज्यादा बदतर हो जाएगी जिंदगी

तुलसी का पौधा, इस दिन भूल से भी ना छूना

सप्ताह के सात दिनों में केवल रविवार के दिन आपको तुलसी के पौधे में जल नहीं देना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन तुलसी माता का व्रत होता है. इसी के साथ माह में आने वाली एकादशी तिथि को भी तुलसी के पौधे में जल देना शुभ नहीं माना जाता है. क्योंकि इस दिन लक्ष्मी स्वरूपा माता तुलसी विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और आपके जल देने से उनका व्रत खंडित हो सकता है.

Tags

Share this story